jhanvar-ka-tikat-kata-ab-raameshvar-doodee-ne-dikhaee-garamee-kaha-chunaav-nahin-ladoonga

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा है कि एससी-एसटी एक्ट में परिवर्तन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय दिया है उससे दलित एवं आदिवासी वर्ग में असुरक्षा और असन्तोष की स्थिति उत्पन्न हो गई है इसलिये केन्द्र सरकार को तत्काल इस सम्बन्ध मेें सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करनी चाहिये।

डूडी ने कहा कि दो अप्रेल को देश के दलित एवं आदिवासी वर्ग ने भारत बंद का जो निर्णय लिया है वह सामाजिक न्याय की अवधारणा से जुड़ा है। समाज के इन वर्गों को न्याय एवं संरक्षण मिलना चाहिये। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की भावना हमेशा देश में सामाजिक न्याय और समरसता की रही है, लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार की कमजोर पैरवी से दलित एवं आदिवासी वर्ग के साथ अन्याय हुआ है।

LEAVE A REPLY