जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद राजपूत समाज का विरोध-प्रदर्शन थम नहीं रहा है। आनन्दपाल के परिजन और समाज के समर्थक इस मामले में सीबीआई जांच समेत अन्य मांगों पर सहमति बनने पर ही शव लेने व दाह संस्कार पर अडा है।

इन मांगों को लेकर जयपुर-जोधपुर में भी शुक्रवार को राजपूत समाज ने विरोध प्रदर्शन किया और राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष अजीत सिंह मामलोडी ने जयपुर बंद का आह्वान किया है। झोटवाड़ा-खातीपुरा के समाज के सैकड़ों लोग पैदल मार्च करते हुए खातीपुरा चौराहे पर पहुंचे। वहां उन्होंने रास्ता जाम कर दिया। सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। आनन्दपाल सिंह के समर्थन में जमकर नारे लगाए।

रास्ता जाम और प्रदर्शन के दौरान कुछ युवाओं ने बसों में तोडफोड की। पत्थर फैंके। एक पुलिस जीप चढ़कर शीशे तोडऩे का प्रयास किया। कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच रैली व पैदल मार्च निकाला गया है। इस दौरान कई जगह यातायात बाधित रहा। जयपुर के दूसरे कुछ क्षेत्रों में भी प्रतिष्ठान बंद कराने के दौरान मामूली झड़प हुई है। जोधपुर में भी राजपूत समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। वाहनों में तोडफोड की गई, वहीं रास्ते रोके गए। इसी तरह सीकर, चुरु, नागौर के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी रहा। उधर, राजपूत समाज के संगठनों ने भी बैठकें की।

LEAVE A REPLY