नई दिल्ली। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेडडी ने एक ऐसा विवादित बयान दे दिया है। जिसको लेकर अब उनकी निंदा की जा रही है। वहीं मामले में चुनाव आयोग से शिकायत कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।

जगनमोहन रेडडी ने नाद्याल में उप चुनाव के दौरान सीएम चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ विवादित बयान देते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को जनता के बीच सड़क पर गोली मार देनी चाहिए। उनके इस बयान को लेकर अब चारों तरफ आलोचना देखने को मिल रही है। बता दें तमिलनाडु में 23 अगस्त को उप चुनाव होने हैं। यहां नाद्याल में विधायक भुमा नागी रेडडी की मृत्यु के बाद उप चुनाव कराया जा रहा है। इसी को लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर है।

जगन मोहन के इस बयान के मामले में सिंचाई मंत्री देवेनी उमामाहेश्व राव ने कहा कि चुनाव आयोग को रेडडी के बयान के मामले में संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही कहा कि विपक्ष के नेता सीएम से इस मामले में माफी मांगे। इस बयान के जरिए रेडडी ने अपनी आपराधिक मानसिकता का परिचय दे दिया है। तेलगू देशम पार्टी के एक स्थानीय नेता ने रेडडी के खिलाफ एक मामला भी दर्ज कराया है।

LEAVE A REPLY