लखनऊ। चीन और भारत के बीच पिछले काफी दिनों से डोकलामा को लेकर तनातनी चल रही है। चीन भारत को लगातार धमकी दे रहा है तथा भारत से कह रहा है कि वह अपनी सेना को वापस बुला ले नहीं तो युद्ध के लिए तैयार रहे है। इसी बीच भारत ने भी अपनी सूरक्षा की तैयारियां शुरु कर दी है। इसी क्रम उप्र में नेपाल से लगे सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा की फूलप्रूफ योजना तैयार की जा रही है। इसके तहत अब भारत-नेपाल की खुली सीमा पर रेड कार्डर जोन बनाने का फैसला किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, नेपाल सीमा पर कड़ी सुरक्षा को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। प्रस्ताव जल्द ही शासन के पास भेज दिया जाएगा।

देवीपाटन मंडल के कमिश्नर एस. वी. एस. रंगाराव ने बताया कि इंटेलिजेंस की ओर से लगातार नेपाल में चीन की बढ़ती गतिविधियों की रिपोर्ट मिल रही है। इसे मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर खुली सीमा और नो मेंस लैंड के संवेदनशील क्षेत्रों में रेड कार्डर जोन बनाने प्लान अंतिम रूप में है। उन्होंने बताया कि रेड कार्डर जोन का मास्टर ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिए एसएसबी के साथ खुफिया एजेंसियों को लगाया गया है। नेपाल के रास्ते नकली नोटों की तस्करी रोकने, आंतकी संगठनों के शातिरों की घुसपैठ रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है। रंगाराव की मानें तो प्रदेश शासन से धनराशि प्रदान किए जाने के लिए प्रस्ताव बनवा लिया गया है।

LEAVE A REPLY