bhaajapa ne karmachaariyon par julm kiya, ham karegen samasyaon ka samaadhaan: khaachariyaavaas

-14 जून को शहर कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता कलेक्ट्री पर करेगें धरना और आमसभा
जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी की मीटिंग 14 जून को सुबह 11 बजे किसानों की समस्याओं को लेकर होने वाले प्रदर्षन की तैयारी को लेकर प्रदेष कांग्रेस कार्यालय में सम्पन्न हुई।

जिला कांग्रेस कमेटी की मीटिंग को सम्बोधित करते हुये प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि पूरे देश व प्रदेश का किसान हताश व परेशन है और भाजपा की सरकार गोलियों और लाठी के दम पर किसानो की आवाज को दबाना चाहती है, पूरे देश का किसान कर्जे से दबा हुआ है, फसल का सही मूल्य मिल नहीं रहा है और सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है। अब इस देष का किसान और कांग्रेस पार्टी मिलकर भाजपा सरकार के जुल्म का जवाब देगी। मध्यप्रदेश में हुई पांच किसानों की हत्या और उसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पांच किसानों की हत्या से ध्यान हटाने के लिये उपवास पर बैठना, सिर्फ जनता को भ्रमित करने के लिये किया गया नाटक था। यह उपवास सिर्फ राजनीतिक पैंतरा मात्र था, क्योंकि जानते थे कि उनकी सरकार ने किसानों को गोलियों से मारा है। इसलिये सिर्फ ध्यान हटाने के लिये उपवासरूपी नाटक किया गया। केन्द्र और राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने वादे के अनुसार देष के सभी किसानों का कर्ज माफ करना चाहिये। केन्द्र और राज्य सरकार को किसानों की परेषानियों से अवगत कराने, किसानों के कर्जे माफ कराने और किसानांे को फसलों का वाजिब दाम दिलाने की मांग को लेकर 14 जून बुधवार को सुबह 11 बजे जयपुर षहर कांग्रेस के कार्यकर्ता यूथ कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित होंगे और यहां से जुलूस बनाकर कलेक्ट्री सर्किल पर धरना-प्रदर्षन कर सभा करेगें।

इसके पष्चात् प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम किसानों की समस्याओं तथा कर्जे माफ करने की मांग को लेकर कलेक्टर को कांग्रेस पार्टी की ओर से किसानों का मांग पत्र प्रस्तुत किया जायेगा। आज की प्रदेष कांग्रेस कायालय में हुई मीटिंग में प्रतापसिंह खाचरियावास के साथ मा.भंवरलाल मेघवाल, महेन्द्र सिंह अडावता, अर्चना षर्मा, मंजू षर्मा, मनोज मुदगल, विमल यादव, राजकुमार बागड़ा, कैलाष खारडा, दिनेष भाटी, धर्मसिंह सिंघानिया, बिरदीचंद षर्मा, नवल निमावत, मनोज सिंह गोतोड, रमा बजाज, सुनील पारवानी, विकास कौल, विनायक पारीक, लियाकत पठान, विष्णु बियानी, प्रदीप चैधरी, हरसहाय यादव, अब्दुल रजाक भाटी, हरेन्द्रपाल सिंह जादौन, रितु अग्रवाल, रंजना मेनानी, सुरेष घोडीवाल, संध्या पुरोहित, डाॅ. स्नेहलता भारद्वाज, अखिलेष चतुर्वेदी, राजेष अत्री, सुधीर पारीक, षारदा साद, रामावतार अग्रवाल सहित सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY