skeletons

नई दिल्ली। हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के वाइस चेयरपर्सन ने एसआईटी के सामने कबूला है कि डेरे में करीब 600 कंकाल दफन हैं। सिरसा पुलिस की एसआईटी ने मंगलवार को डेरे के सीनियर वाइस चेयरपर्सन डॉ. पीआर नैन से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने यह बात स्वीकार की है। हालांकि, नैन ने यह बात भी कही कि ये कंकाल डेरे के श्रद्धालुओं के हैं, जिन्हें उनके परिवार वालों ने ‘मोक्ष’ के लिए डेरे में दफन किया था। डेरा सच्चा सौदा के उपाध्यक्ष डॉ पीआर नैन ने हरियाणा पुलिस की एसआईटी को 300 लोगों के नामों की लिस्ट सौंपी है। इस लिस्ट में उन लोगों के नाम हैं, जिनकी अस्थियां (अंत्येष्टि के बाद) डेरा के खेतों में मोक्ष मिलने की इच्छा से डाल दी गईं। वहीं एसआईटी को लीड कर रहे कुलदीप बेनीवाल ने एनबीटी से फोन पर बातचीत में इस लिस्ट की पुष्टि कर दी। हालांकि, उन्होंने कहा कि जमीन में कंकाल दबे होने की कोई जानकारी नहीं है।

एक अंग्रेजी अखबार ने एसआईटी का नेतृत्व कर रहे डीएसपी कुलदीप बेनिवाल के हवाले से लिखा है, ‘उन्होंने (डेरा प्रबंधन) डेरे में दफन लोगों का पूरा रिकॉर्ड बना रखा है और उन लोगों की लिस्ट पुलिस को सौंपी है।’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशासन डेरे में खुदाई करा सकता है। बता दें, डेरे में सर्च ऑपरेशन शुरू होने से एक दिन पहले डेरे के मुखपत्र ‘सच कहूं’ ने भी स्वीकार किया था कि डेरा परिसर में शव दफन हैं। डेरा प्रबंधन का बचाव करते हुए अखबार में यह भी लिखा गया था कि डेरा प्रमुख राम रहीम सिंह ने इन शवों को दान देने के लिए अपने श्रद्धालुओं को प्रेरित किया था, ताकि नदी में फेंकने या जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोका जा सके। साथ ही अखबार में यह दावा भी किया गया था कि उन दफन शवों की कब्रों पर पेड़ उगा दिए गए हैं।

कुलदीप बेनिवाल का कहना है कि उन्होंने परसों डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना से पूछताछ की थी और कल उपाध्यक्ष डॉ पीआर नैन को बुलाया गया था। नैन ने 300 लोगों की लिस्ट उन्हें सौंपी है, जिनके बारे में दावा किया गया है कि इनके परिजनों ने अपनी मर्जी से अंत्येष्टि के बाद अस्थियां और राख डेरे के खेतों में डाल दीं। नैन ने एसआईटी के सामने दावा किया कि यह डेरा की पुरानी परंपरा है। वहीं इस पूरे मामले में बेनिवाल ने कहा कि हम इस लिस्ट को वेरिफाई करेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह ने खुलासा किया था कि डेरे में कई लोगों की हत्या कर, उन्हें वहीं दफन कर दिया गया। खट्टा सिंह ने खुलासा किया था कि जिन्हें डेरे में दफन किया गया है, उनमें एक जवान लड़का गोरा सिंह भी शामिल है। जिसकी गोली मारकर डेरे में हत्या कर दी गई थी। खट्टा सिंह ने राम रहीम सिंह के खिलाफ चल रहे दो हत्यों के मामले में गवाह बनने के लिए हालही में कोर्ट का रुख किया है।

गौरतलब है कि डेरा प्रमुख राम रहीम को अदालत की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद से डेरे में कंकाल दबे होने के आरोप कुछ पुराने सेवादारों के हवाले से सामने आ रहे हैं। यह भी आरोप हैं कि कुछ लोगों की हत्या करके उनकी लाशों को डेरा में दबाया गया है। कोर्ट ऑर्डर पर डेरा की जांच भी हो चुकी है। जानकारी के बाद खुदाई भी कराई गई लेकिन कंकाल निकलने की आधिकारिक सूचनाएं नहीं मिली। हालांकि, एक बार फिर से कंकाल दबे होने की खबरें सामने आ रही हैं।

 

 

LEAVE A REPLY