High Court

जयपुर। ग्रीष्मकालीन अवकाश में जरूरी मुकदमों की सुनवाई के लिए राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने अवकाशकालीन पीठ का गठन कर दिया है। इसमें चार न्यायाधीशों की एकलपीठ पांच-पांच दिन के लिए सुनवाई करेगी। 4 जून से 8 जून तक न्यायाधीश आर सी झाला, 11 से 15 जून तक न्यायाधीश वी के माथुर, 18 जून से 22 जून तक न्यायाधीश संदीप मेहता और 25 जून से 29 जून तक न्यायाधीश मनोजकुमार गर्ग जोधपुर हाईकोर्ट में सुनवाई करेंगे।

इसी तरह इसी अवधि में जयपुर बैंच में न्यायाधीश इंद्रजीतसिंह, न्यायाधीश वी के व्यास, न्यायाधीश महेंद्र माहेश्वरी और न्यायाधीश एसपी शर्मा सुनवाई करेंगे। हाईकोर्ट प्रशासन ने आपराधिक अपीलों की सुनवाई के लिए अलग से अवकाशकालीन न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं। जोधपुर हाईकोर्ट में 4 जून से 8 जून तक न्यायाधीश विजय बिश्नोई और न्यायाधीश मनोजकुमार गर्ग की खंडपीठ व न्यायाधीश दिनेश मेहता, न्यायाधीश पी एस भाटी और न्यायाधीश अरुण भंसाली की एकलपीठ तथा 25 जून से 29 जून तक न्यायाधीश संदीप मेहता और न्यायाधीश वीके माथुर की खंडपीठ व न्यायाधीश आरसी झाला की एकलपीठ सुनवाई करेगी।

इसी तरह इसी अवधि में जयपुर बैंच में न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायाधीश पंकज भंडारी व न्यायाधीश केएस झवेरी व न्यायाधीश डीसी सोमानी की खंडपीठ व न्यायाधीश एम.एन. भंडारी की एकलपीठ आपराधिक अपीलों पर सुनवाई करेगी। ग्रीष्मकालीन इन पीठों में दोनों पक्षों की रजामंदी से ही आपराधिक मामलों की सुनवाई की जाएगी। यदि कोई वकील पेश नहीं होता है तो उसके मामले में कोई विपरीत आदेश पारित नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY