जयपुर। नशे में व्यक्ति किस कदर अपना होश और हवास खो देता है। वह ऐसी हरकत कर बैठता है कि जिससे दूसरे को तो तकलीफ होती ही है साथ ही खूद को भी तकलीफ होती है। और मामला इतना बढ़ जाता है कि जान पर बन आती है ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान के हिण्डौन सिटी के सराय निवासी एक युवक ने शराब के नशे में खुद को आग के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से परिजन ने युवक को आनन-फानन में राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है।

मंगलवार को देर रात एक युवक शराब के नशे में बीड़ी जलाने के लिए केरोसिन डाल कर बीड़ी जलाया तो वह आग में बुरी तरह झुलस गया. पीड़ित शख्स को तुरंत राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है डॉक्टर ने पीड़ित को जयपुर के अस्पताल में रेफर किया लेकिन परिजन ने डॉक्टरों से निवेदन कर उसे शहर के अस्पताल में ही इलाज कराने का निवेदन किया है। परिजनों का कहना है कि रौशन शराब के नशे में घर के चारपाई पर बैठा था तभी उसने खुद पर केरोसिन डाल लिया और बीड़ी जलाने के लिए जैसे ही उसने माचिस की तिल्ली जलाई उसके कपड़े में आग लग गई। घर के सदस्यों ने आग को बुझाने की कोशिश की। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वहीं अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि रौशन 40 प्रतिशत तक जल गया है। इलाज जारी है।

LEAVE A REPLY