Pratishtharaj nager, Ghanshyam Singh
Pratishtharaj nager, Ghanshyam Singh

जयपुर। पृथ्वीराज नगर में हाई टेंशन लाइनों की समस्या बहूत ही विकट होती जा रही है तथा यह हाई टेंशन लाइनें हरनाथ पूरा सरना डूंगर तक जा रही है जिससे क्षेत्र की पाँच सौ कॉलोनियां प्रभावित हो रही है। राज्य सरकार तथा राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड हज़ारों लोगों की जान को दाँव पर लगाकर हाई टेंशन लाइनों को भूमिगत नहीं करके केवल उनकी ऊँचाई बढ़ा रही है जो की हीरापुरा पृथ्वीराज नगर से निवारू रोड़ होकर हरनाथपुरा तक इनके नीचे एवं आस पास निवास करने वाली जनता के हितों के विपरीत है। पृथ्वीराज नगर जन अधिकार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट घनश्याम सिंह तथा संरक्षक अशोक शर्मा एवं हाई टेंशन लाइन संघर्ष समिति के कर्नल गोड, लालाराम शर्मा व रणवीर पाराशर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा एवं सीएमडी को ज्ञापन दिया।

एडवोकेट घनश्याम सिंह तथा अशोक शर्मा ने बताया कि पृथ्वीराज नगर की जनता हाई टेंशन लाइनों की समस्याओं से जूझ रही है तथा राज्य सरकार ए जयपुर विकास प्राधिकरण ने एक हज़ार करोड़ रुपया पृथ्वीराज नगर के लोगों से लेकर भी कोई सुविधा नहीं दी है। अब विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड उन हाई टेंशन लाइनों को ऊँचा करके लोगों की परेशानियाँ ओर बढ़ा रही है जबकि पृथ्वीराज नगर के लोगों ने तो इतना रुपया सरकार को अदा किया है कि इन हाई टेंशन लाइनों को भूमिगत किया जा सकता है। हाई टेंशन लाइनों के कारण ग़रीब जनता की मेहनत की कमाई से ख़रीदे गए भूखंडों की भूमि 105.120 फुट सड़क छोड़ने में जा रही है जिसकी की क़ीमत लगभग दस अरब रुपया है जबकि हाई टेंशन लाइनों को भूमिगत करने का ख़र्चा मात्र 70.80 करोड़ रुपया है।

एडवोकेट घनश्याम सिंह ने बताया कि यदि शीघ्र ही हाई टेंशन लाईनों को ऊँचा करने का काम रोका नहीं गया तथा इनके नीचे रहने वाले लोगों को सुविधाएँ नहीं दी गयी तो सिविल लाइन पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। पृथ्वीराज नगर जन अधिकार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट घनश्याम सिंह ने स्थानीय विधायक और मंत्री राजपाल सिंह शेखावत के द्वारा पृथ्वीराज नगर के बारे में दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की है। घनश्याम सिंह ने राजपाल सिंह शेखावत को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि जो लोग पृथ्वीराज नगर को जयपुर का दाग कह रहे हैं उन पर इस बार पृथ्वीराज नगर की जनता कालिख पोत देगी।

पृथ्वीराज नगर जनाधिकार संघर्ष समिति ने चेयरमैन डिस्कॉम को भी ज्ञापन देकर पृथ्वीराज नगर में ग़ैर अनुमोदित कॉलोनियों में विद्युत कनेक्शन शीघ्र जारी करने के लिए भी ज्ञापन दिया। डिस्कॉम बिना किसी कारण के ग़ैर अनुमोदित कॉलोनियों में विद्युत कनेक्शन जारी नहीं कर रहा है जो की मूलभूत सुविधाओं का हनन है। प्रतिनिधिमंडल में अमर मण्डावरा, दीपक चौधरी, अनिल माथुर, जितेन्द्र सिंह कल्याणपूरा, उमराव यादव आदि सम्मलित थे।

LEAVE A REPLY