Government can not ignore the waste of banknotes under the guise of national anthem and national anthem: Khatriyavas

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और सरकार के परिवहन और सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हल्ला बोल सिर्फ एक नाटक साबित होकर रह गया। भाजपा ने बिना मुद्दे के हल्ला बोल का जो नाटक किया उसमें भीड बिल्कुल नहीं जुटी। पूरा राजस्थान प्रदेष जानता है कि मात्र डेढ़ महीने पहले तक भाजपा अपनी सरकार में किसानों के कर्जे माफ नहीं कर पाई, गरीबों को एक रूपये किलों में गेंहू भी नहीं दिया, विकलांग, विधवा, बुजुर्ग पेंषन नहीं बढ़ाई, रोजगार के नाम पर धोखा दिया, पूरे प्रदेष में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा।

भाजपा कांग्रेस सरकार बनने के मात्र 45 दिन बाद हल्ला बोल का नाटक करके अपनी बौखलाहट प्रदेष के सामने ला रही है। भाजपा के पेट में दर्द इसलिये हो रहा है क्योंकि विधानसभा चुनाव में भाजपा हार गई, रामगढ़ उपचुनाव में भी भाजपा की बड़ी हार होना तय है क्योंकि पूरा प्रदेष भाजपा के घमण्ड और भ्रष्टाचार से परेषान था, इसलिये भाजपा सरकार को हार का सामना करना पड़ा। खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के हल्ला बोल में पूरे प्रदेष में जनता का समर्थन नगण्य था। जयपुर षहर में मात्र 50-60 लोग जुट पाये। भाजपा नेताओं को अपने पिछले पांच वर्ष के कुषासन के लिये प्रदेष की जनता से माफी मांगनी चाहिये और यह बताना चाहिये कि पांच वर्ष में ऐसे उन्होंने कौनसे गलत काम किये, जिनके कारण राजस्थान सरकार का घाटा 1 लाख 30 हजार करोड़ से बढ़कर 3 लाख 34 हजार करोड़ हो गया? जब राजस्थान में विकास ही नहीं हुआ तो भाजपा सरकार ने खजाने में ऐसा क्या किया कि पांच वर्षों में घाटा डबल से भी ज्यादा कर दिया।

LEAVE A REPLY