जयपुर। आमेर तहसील के ग्राम ईसरवाला में शनिवार की सुबह एक पैंथर आ धमका। गांव में पैंथर की मौजूदगी देख लोगों के सर्दी में भी पसीने छूट गए। पैंथर एक मकान से दूसरे मकान में छलांग लगाता रहा और गांव वाले उससे बचने के लिए इधर उधर दौड़ते रहे। किसी ने खुद को छपरे में तो किसी ने कमरे में बंद कर लिया। गांव में पैंथर को देख महिलाएं छोटे बच्चों सहित अपने मकानों में जा दुबकी। हालांकि बाद में युवक एकजुट होकर हाथों में लाठी पत्थर लेकर उसे हांकने लगे। करीब २ घंटे तक यह खेल चला। बाद में पैंथर छलांगें मारता हुआ खेतों में जा घुसा। यहां भी लोगों के आने पर वह न्यू गणपति स्कूल की चारदीवारी के पीछे जा छिपा। जहां लोगों ने उस पर लाठियों से हमला कर दिया। इस दरम्यान पैंथर एक बार तो बेसुध हो गया। जहां युवाओं ने उसे बांधने का प्रयास किया तो उसने ईसरावाला स्थित पलसानियों की ढाणी निवासी संजू पलसानियां (१६) पर हमला कर उसे लहुलुहाल कर दिया। यहां कुछ युवाओं ने साहस का परिचय देकर उसे रस्सों से जकड़ पेड़ के सहारे बांध दिया। साथ ही पुलिस व वन विभाग को सूचित किया। अचरोल नाके के वनकर्मियों ने पैंथर को ट्रेकुंलाइज किया। बाद में उसे जयपुर स्थित नाहरगढ़ बायलॉजिकल पार्क ले जाया गया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY