जयपुर। युवा समाजिक सेवा समिति जयपुर की ओर से 8 जनवरी को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। समिति के अर्पित अग्रवाल ने बताया कि सी-स्कीम स्थित रिद्धी-सिद्धी कॉम्पलेक्स में आयोजित शिविर के दौरान बड़ी संख्या में युवा व अन्य रक्तदाता स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे। इस दौरान करीब 900 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया। गौरतलब है कि संस्था की ओर से इस तरह का आयोजन वर्ष 2010 से 6-6 माह के अंतराल में किया जा रहा है। संस्था को राज्य सरकार की ओर से अनेक अवसरों पर सम्मानित किया जा चुका है। वहीं प्रदेशभर में एक मात्र यही संस्था ऐसी है। जिसने 2400 सिंगल डोनर प्लेटलेट्स जरुरतमंदों को उपलब्ध कराएं हैं। संस्था द्वारा सप्ताह के प्रत्येक बुधवार व शनिवार को एसएमएस अस्पताल के बाहर नि:शुल्क भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है। इस पुनित कार्य में संस्था का प्रत्येक सदस्य स्वेच्छा से अपना अशंदान देता है।

LEAVE A REPLY