Arun Jaitley
arun-jaitley

जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज निधन हो गया। वे कुछ दिनों से एम्स नई दिल्ली में भर्ती थे। दोपहर बारह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही भाजपा समेत सभी दलों के नेताओं ने शोक जताया है और उनके घर पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

अरुण जेटली को सांस में तकलीफ होने पर एम्स में भर्ती कराया था। उनका पिछले साल किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था। तभी से वे बीमार चल रहे थे। बीमारी की वजह से ही जेटली ने लोकसभा चुनाव लडऩे से इनकार कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें मंत्रिमण्डल में शामिल करना चाहते थे, लेकिन बीमारी के कारण उन्होंने इनकार कर दिया था। एम्स में भर्ती रहने के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति, आरएसएस प्रमुख मोहन राव भागवत, भाजपा के वरिष्ठ नेता व मंत्री, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल, बसपा प्रमुख मायावती समेत दूसरे दलों के नेता अरुण जेटली से मिलने पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY