कोलार. कर्नाटक के कोलार से 21 लाख रुपए के टमाटर राजस्थान ले जा रहा ट्रक रास्ते से लापता हो गया। ट्रक ड्राइवर और क्लीनर से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। ट्रक के मालिक ने कहा- ड्राइवर ने अपने साथी के साथ मिलकर टमाटर चुराए हैं। दोनों के खिलाफ कोलार नगर थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है। ट्रक के मालिक ने बताया कि 27 जुलाई को दो व्यापारियों ने कोलार APMC यार्ड से राजस्थान के जयपुर तक टमाटर ले जाने के लिए ट्रक बुक किया था। ट्रक को शनिवार रात जयपुर पहुंचना था, लेकिन सोमवार तक वह अपनी मंजिल पर नहीं पहुंचा। ड्राइवर का फोन भी बंद है, ट्रक के ऑपरेटर से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी में लगे GPS ट्रैकर के मुताबिक, ट्रक ने कोलार से करीब 1600 किमी की दूरी तय की थी। इसके बाद ट्रक का कोई पता नहीं चला। टमाटर खरीदने वाले व्यापारियों का कहना है कि अगर ट्रक का एक्सीडेंट हुआ होता तो हमें सूचना मिली होती। हमें शक है कि ड्राइवर टमाटर चुराने के लिए ट्रक लेकर भाग गया है। इससे पहले 8 जुलाई को कर्नाटक के चित्रदुर्ग से टमाटर से भरा ट्रक हाईजैक हो गया था। इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई गई थी। मल्लेश नाम का किसान ट्रक में टमाटर लेकर कोलार बाजार जा रहा था। रास्ते में ट्रक एक कार से टकरा गया, जिससे कार का शीशा टूट गया।
इसके बाद कार में सवार 3 लोगों ने किसान और ट्रक ड्राइवर को रोक लिया। उन्होंने किसान से मुआवजा मांगा, लेकिन किसान ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है। इस पर कार सवार टमाटर से लदा ट्रक लेकर भाग गए।

LEAVE A REPLY