-2017.18 के बजट पर हुई चर्चा का मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का जवाब, पिछली कांग्रेस सरकार के कामकाज पर उठाए सवाल
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे  ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने सिर्फ घोषणाएं करने का काम किया, उन्हें पूरा करने का काम हम कर रहे हैं। उन्होंने फतेहपुर-लक्ष्मणगढ़ जलदाय योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि इसकी घोषणा बजट भाषण 2012-13 में ही हो गई थी, लेकिन गत सरकार ने इसे पूरा नहीं किया। हमने तीन साल में बिना किसी भेदभाव के इस योजना पर करीब 390 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस वर्ष 124 करोड़ रुपये और व्यय कर इसे पूरा कर देंगे। इसी प्रकार पिछली सरकार ने सड़कों सहित कई अन्य घोषणाएं की, लेकिन उन योजनाओं को पूरा करने का कोई प्रयास नहीं किया। अब हमारी सरकार इन घोषणाओं को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने ग्रामीण गौरव पथ बनाकर गांवों की तस्वीर बदल दी है। अब 179 नगरीय क्षेत्रों में शहरी गौरव पथ का निर्माण करेंगे।

-63 हजार करोड़ कहां गये, आज तक नहीं बताया

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने बिजली कम्पनियों पर पांच वर्ष में ही करीब 63 हजार करोड़ रुपये का कर्ज बढ़ा दिया. इसके बावजूद विद्युत तंत्र पूरी तरह छिन्न-भिन्न रहा। आज तक इसका कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया कि इतनी बड़ी राशि गई कहां? उन्होंने कहा कि हमने 3 वर्ष में बिजली कम्पनियों को 97 हजार 105 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी जबकि पिछली सरकार ने पांच वर्ष में केवल 27 हजार 749 करोड़ रुपये की सहायता दी। इसी प्रकार हमारी सरकार ने किसानों को बिजली दरों में अनुदान के लिए 19 हजार 398 करोड़ से अधिक की राशि दी, जबकि पिछली सरकार ने पांच वर्ष में केवल 8 हजार 320 करोड़ रुपये दिये।

LEAVE A REPLY