नई दिल्ली। अय्याशी और सेक्स को ही अपने जीवन का आधार मानने वाले एक बौद्ध भिक्षु का थाईलैंड पुलिस ने पर्दाफाश किया है। विरापाल सुकपोल नामक इस बौद्ध भिक्षु के कारनामों को डिपार्टमेंट ऑफ स्पेशन इन्वेस्टिगेशन (डीएसआई)ने सबके सामने लाकर रख दिया है।

डीएसआई ने जब इस बौद्ध भिक्षु के बैंक खातों को खंगाला तो उसमें 38. 67 करोड़ रुपए की राशि मिली। बेहद लग्जरी लाइफ जीने वाले इस बौद्ध भिक्षु के पास 29ा मर्सडीज कारों का काफिला भी मिला। वहीं जांच में सामने आया कि विरोपाल के कई महिलाओं से सेक्स संबंध भी रहे। इतना ही नहीं एक महिला ने दावा भी किया था विरोपाल से संबंध कायम करने के बाद ही उसको एक बच्चे की प्राप्ति हुई। बताया जा रहा है कि वर्ष 2013 में विरोपाल का वीडियो यूटयूब पर पोस्ट हुआ था। जो अब जाकर वायरल हो गया है। विरोपााल की दक्षिणी कैलिर्फोनिया में एक शानदार हवेली भी बना रखी है।

-फैला भ्रम तो बन गए अनुयायाी
बता दें थाई नागरिकों में आध्यात्मिका पाने के लिए बड़ी ही तड़प देखने को मिलती है। उनका गांव के पारंपरिक मंदिर से कोई करीबी लगाव नहीं होता। यहां लोगों का मानना है कि ताकतर मंदिरों में यदि दिल खोलकर दान दिया जाए तो कामयाबी व भौतिक सुख-सुविधा की प्राप्ति होती है। इसी चलन में विरोपाल फंस गया। 2000 के शुरुआती दशक में विरापोल सिसाकेट आया और एक मठ की स्थापना के लिए गांव की जमीन दान कर दी। लोग यहां आए और दया भाव दिखाते हुए दान की पेशकश की। इसके बाद विरापोल ने बड़े समारोहों का आयोजन शुरू कर दिया और ताबीज बेचने लगा। धनी लोगों को आकर्षित करने के लिए बुद्ध की पन्ने की एक विशाल प्रतिमा बनवाई और कई तरह के भ्रम फैलाने शुरू कर दिए। विरोपाल की कोमलता आवाज के बल खुद मैं कथित अलौकिक शक्ति का प्रचार किया गया। विरोपाल को कई कारें उपहार स्वरूप मिलीं।

LEAVE A REPLY