जयपुर। राजधानी जयपुर में आज से तीसरा वार्षिक प्रेसिशन ऑंकोलॉजी एंड अंतरराष्ट्रीय स्तन कैंसर सम्मेलन में कैंसर रोग विशेषज्ञ कैंसर की नई तकनीक पर तीन दिन चर्चा करेंगे। सम्मेलन 11 से 13 अक्टूबर तक जे.एल.एन मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित किया जा रहा है।

सम्मेलन राजस्थान में अपनी तरह का पहला होगा जिसमें एक हजार से अधिक ऑन्कोलॉजिस्ट विशेषज्ञ पैन इंडिया से शामिल होंगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत और विदेश से सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ®ं के लिए चर्चा का एक मंच प्रदान करना है, और प्रेसिशन ऑन्कोलॉजी के शिक्षण संस्थान के युवा साथियों और युवा ऑन्कोलॉजिस्ट के बीच कैंसर रोग की जानकारी का प्रसार करना है। सम्मेलन के प्रमुख आकर्षण में से एक, स्तन कैंसर प्रबंधन पर केंद्रित होगा, लेकिन अन्य कैंसर के प्रकारों पर भी चर्चा होगी, जैसे फेफड़े के कैंसर, जीआई मल्गिनैंसीज, गाईनी ऑन्कोलॉजी, सारक®मा और मेलानोमा, जैनिट® यूरीनरी, सिर और गर्दन के कैंसर और हेमटोलॉजी के साथ समर्पित सत्र यूएसए से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय वक्ताओं से विचार-विमर्श होगा।

आयोजन के अध्यक्ष व भगवान महावीर कैंसर हस्पताल के प्रमुख, डॉ नरेश सोमानी ने बताया कि सम्मेलन में मेयो क्लीनिक से डॉ. प्रशांत कपूर, लॉस एंजिल्स से डॉ. कमलेश के सांखला, इटली के डॉ. गिउसेप ए पालुम्बो जैसे स्टार वक्ताओं के व्याख्यान हगे। इस 3 दिवसिए सम्मेलन के दौरान 5 कार्यशालाओं की योजना भी बनाई गई है और ये सभी अद्वितीय ह®गे। उन्ह®ने आगे कहा कि इस वर्ष हमने सार्क देशों के लिए अपने पंख बढ़ाए हैं और अपेक्षा कर रहे हैं कि नेपाल और श्रीलंका के प्रतिनिधि भी सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रत्येक दिन 1 ओरेशन होगी और प्रसिद्ध वक्ताओं से 5 मुख्य व्याख्यान। साथ ही एक विश्वास कि ‘कैंसर ठीक ह® सकता है‘ बताने के लिए तथा यह सम्मेलन परिवर्तन ला सके जिससे रोगी की जान बच सके। डॉ नरेश सोमानी ने जोर दिया कि कैंसर का उपचार एक बहुआयामी दृष्टिकोण है। इसलिए हमारे पास सभी विशेषज्ञों जैसे कि सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, विकिरण ऑन्कोलॉजिस्ट, हेड और नेक सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जीआई विशेषज्ञ, पैथोलॉजिस्ट, दर्द प्रबंधन विशेषज्ञ।

डॉ. जसूजा ने आगे बाताया कि अक्टूबर माह को स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है, इसलिए बड़े पैमाने पर जयपुर की जनता के लिए ‘पिंक वक‘ का आयोजना 12 अक्टूबर को जवाहर सर्कल पर किया जा रहा है, जहां 500 से अधिक प्रतिभागिएक कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत शामिल हगे। प्रसिद्ध स्टैंड अप कॉमेडियन अहसान कुरैशी और ‘चक दे इंडिया’ की प्रसिद्धि की प्रमुख अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला हैं और माननीय स्वास्थ्य मंत्री गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे और वॉक का नेतृत्व करेंगे।

LEAVE A REPLY