jaipur. इलैक्ट्रोपैथी चिकित्सा परिषद जयपुर के तत्वावधान में जयपुर में 4 व 5 जनवरी 2020 को आर बी डंगायच ऑडीटॉरियम, वैशाली नगर में केन्सर रोग एंव इलैक्ट्रोपैथी चिकित्सा पर भव्य सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। सेमिनार के उद्धघाटन सत्र में मुख्य अतिथी चिकित्सा राज्य मंत्री श्री सुभाष गर्ग रहेंगे। उद्धघाटन सत्र सुबह 10.30 बजे रहेगा ।

कार्यक्रम में इलैक्ट्रोपैथी जनक कांउट सिजर मैटी एंव इलैक्ट्रोपैथी संबधी 12 खण्डो में भव्य प्रदर्शनी होगी। उद्धघाटन सत्र के पूर्व प्रदर्शनी का उद्धघाटन राज्य परिवहन एंव सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास करेंगे ।
सेमिनार की अध्यक्षता डॉ. हेमंत सेठिया करेंगे व विशिष्ट अतिथि बानसुर विधायक शकुन्तला रावत होंगे। और राजस्थान शिक्षक कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष बी एल सैनी एवं उपाध्यक्ष श्री जोरावर सिंह , बक्तार सिंह व जयपुर शहर महासचिव प. करण शर्मा सिरकत करेंगे। सेमिनार में इलैक्ट्रोपैथी केन्सर रोग विशेषज्ञ अलिगढ से जाने माने डॉ. आर के गुप्ता – ब्रेस्ट केन्सर व युटेराईन केन्सर पर व्याख्यान देंगे एंव जालंधर से डॉ. जसंवत सिंह – मुख के केंसर पर व्याख्यान देंगे,और उडीसा से डॉ. कमलकान्त नायक – केन्सर एंव इलैक्ट्रोपैथी मेडीसिन पर विशेष चर्चा करेंगे, और चम्बा से डॉ. संजिव शर्मा – मल्टीपल माईलोमा पर व्याख्यान देंगे, मोगा से डॉ. जगतार सिंह सेखू- लीवर केन्सर पर विशेष व्याख्यान देंगे ।
इलैक्ट्रोपैथी चिकित्सा परिषद अध्यक्ष डॉ. हेमंत सेठीया ने बताया की सेमिनार मे देश भर से 500 चिकित्सक सिरकत करेंगे एंव सेमिनार स्थल पर इलैक्ट्रोपैथी जनक काउंट सीजर मैटी की विभीन्न कलाकृतिया, 50 से अधिक लेखको की इलैक्ट्रोपैथी पर 80 से ज्यादा पुस्तके, देश की प्रसिद्ध फार्मेसियो की ऑरिजनल एंव पेटेंट मेडीसीन एंव पन्द्रह खण्डो में विशाल इलैक्ट्रोपैथी प्रदशनी होगी। इलैक्ट्रोपैथी का भारत मे स्थापित होने से लेकर राजस्थान में मान्यता प्राप्त तक का विषय प्रदशनी में शामिल होगी। ५ जनवरी रविवार को मैटी जी के 211 वें जन्म दिवस पर भव्य मैटी जयंती महोत्सव का आयोजन सेमिनार में किया जाऐगा जिसका उद्धघाटन केंद्रीय आयुष मंत्री करेंगे.

LEAVE A REPLY