नीमकाथाना। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात के बनासकांठा दौरे के दौरान हुए हमले के विरोध में रविवार को सीकर के नीमकाथाना क्षेत्र में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन हुआ। कांग्रेस नेता सुरेश मोदी के नेतृत्व में जीप स्टेण्ड पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी पर हुए हमले को लेकर भाजपा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान हुई सभा में कांग्रेस नेता सुरेश मोदी ने कहा कि राहुल गांधी उस गांधी परिवार में जन्में हैं, जिसने देश की आजादी में महती भूमिका निभाई।
देश के लिए दादी और पिता ने सीने पर गोलियां खाई। उस परिवार के राहुल गांधी भाजपाई कार्यकर्ताओं की पत्थरबाजी से डरने वाले नहीं है और ना ही कांग्रेस कार्यकर्ता। गुजरात में बाढ़ पीडि़तों को राहत देने में नाकाम रहने और विधानसभा चुनाव में हार को देखते हुए भाजपा अब गुण्डागर्दी पर उतर आई है और सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र करने लगी है। इसी षड्यंत्र के तहत भाजपा ने राहुल गांधी पर हमला करवाया है, लेकिन गांधी परिवार और कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसे हमलों से डरने वाला नहीं है, बल्कि ओर मजबूती से आगे बढ़ेगा। भाजपा हिंसा के तौर तरीके अपनाकर लोकतंत्र को डराना चाहती है। जनता के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय भाजपा कारोबारी अंबानी और अडानी के धंधों को बढ़ाने में लगी है। समाज में विघटनकारी नीति पर चल रही है। नोटबंदी और जीएसटी ने व्यापारी और जनता की कमर तोड़ दी है। पीएम नरेन्द्र मोदी कहते थे कि नोटबंदी व जीएसटी से महंगाई कम होगी और कालाधन बाहर आएगा, लेकिन असर उलटा हो रहा है। महंगाई बढ़ रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।
जबकि कांग्रेस राज में देश ने ना केवल तरक्की की है, बल्कि दुनिया में अपनी अलग पहचान भी रखता है। यह सब कांग्रेस की नीतियों की बदौलत हुआ। सभा के बाद कार्यकर्ताओं ने टैक्सी स्टेण्ड से कपिल मूर्ति तक रैली निकाली, जहां कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान कांग्रेस नेता घासीराम सैनी, कान्ता प्रसाद शर्मा, मदनलाल सैनी, रामशरण गुर्जर, कृष्ण कुमार यादव, रतिराम यादव, हरसहाय गुर्जर, मालाराम,जयदयाल शर्मा, छात्र नेता जसविन्दर चौधरी, आदि नेताओं ने राहुल गांधी पर हुए हमले के विरोध में भाजपा को आड़े हाथ लिया।