श्रीनगर। पुलिस ने गत 11 जुलाई को अमरनाथ यात्रियों पर हूए हमले का पर्दाफाश कर पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है। जम्मू कश्मीर में एक प्रेस कांफ्रेंस कर पाकिस्तान का काला चेहरा उजागर कर दिया और उनके अमरनाथ में दी गई घटना का सारा कच्चा चिट्ठा मिडिया के सामने खोल दिया जिससे देश और दुनिया को पाकिस्तान की हकीकत का पता चल सके। जम्मू कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने बताया कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का हाथ था। इस हमले में 2 पाकिस्तानी आतंकी और एक कश्मीरी आतंकी शामिल था। आईजी मुनीर खान ने बताया कि मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए हमले की प्लानिंग और उसे अंजाम देने तक की सारी गतिविधियों का खुलासा कर दिया है।

आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। इस आतंकी हमले की प्लानिंग 9 जुलाई की गयी थी। यात्रियों की गाड़ी के लिए आतंकियों का कोड वर्ड शौकत था और सीआरपीएफ की गाड़ी के लिए बिलाल। आपको बता दें कि 11 जुलाई को अनंतनाग के पास बटेंगू में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला हुआ था। जहां यात्रियों से भरी बस पर अतंकियों ने फायरिंग कर दी थी। आतंकियों ने बालटाल से लौट रही यात्री बस पर रात करीब 8:30 बजे यह हमला किया था। इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई थी और 19 लोग घायल हुए थे। और पाकिस्तान बार-बार इस बात को नकार रहा था कि अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले पाकिस्तानी है।

LEAVE A REPLY