जयपुर। हर साल की तरह शनिवार, 21 अप्रेल को ”सिविल सर्विस डे” मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय समारोह प्रातः 11.30 बजे हरिश्चन्द्र माथुर राज्य लोक प्रशिक्षण संस्थान के भगवत सिंह मेहता सभागार में आयोजित किया जाएगा।समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य सचिव एन.सी.गोयल होंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (प्रशासनिक सुधार एवं समन्वयक) पवन कुमार गोयल उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम में राजस्व बोर्ड के चेयरमैन वी. श्रीनिवासन ‘ए मार्च टू न्यू एज इंडिया-चैलेंजेज बिफोर ट्वंटी फस्र्ट सेंचुरी सिविल सर्विसेज’ और अतिरक्त महानिदेशक पुलिस (जेल) भूपेन्द्र सिंह ‘पुलिसिंग एंड इमर्जिंग चेलेन्जेज् बिफोर सिविल सर्विसेज’ पर प्रस्तुतिकरण देंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, भू संरक्षण डी.एन पांडे ’प्रिसिंपल्स एंड प्रेक्टिस ऑफ इफेक्टिव पब्लिक सर्विस डिलेवरी बाय सिविल सर्विसेज’ विषय पर भी चर्चा करेंगे। ओपन हाउस -इंटरेक्टिव सेशन के मोडरेटर भी पांडे होंगे। इस कार्यक्रम में जयपुर में पदस्थापित अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव, विशिष्ट शासन सचिव, भारतीय पुलिस सेवा के आई जी रेंक के अधिकारी, भारतीय वन सेवा के सीसीएफ एवं उससे ऊपर की रेंक के अधिकारी, जयपुर में पदस्थापित सभी विभागाध्यक्ष, जयपुर जिला कलेक्टर एवं संभागीय आयुक्त, आयुक्त एवं उपायुक्त पुलिस, जयपुर में स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बोर्ड एवं निगमों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं राज्य प्रशासनिक सेवा, राज्य पुलिस सेवा, लेखा सेवा के हायर सुपर टाइम एवं सुपर टाइम स्केल के अधिकारी शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY