India scored 202 runs thanks to Rohit and Dhawan's innings

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच खेले जा रहे टी20 श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने रोहित और धवन की जर्बदस्त पारियों की बदौलत 202  रन बना लिए है। भारतीय ओपनर बल्लेबाजों ने आज कीवी गेंदबाजों को विकेट के लिए खूब तरसाया और विकेट के चारों और शानदार शॉट लगाए और अपनी फार्म जारी रखी अब सारा दारोमदार भारतीय गेंदबाजों पर रहेगा जिन्होंने एकदिवसीय श्रृंखला में भी जर्बदस्त गेंदबाजी की थी। खासकर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने जर्बदस्त गेंदबाजी की थी। अब देखना है क्या कीवी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर पार पाते हैं या नहीं। विकेट बैटिंग करने के लिए अनुकुल है।

मैच किसी भी तरफ पलट सकता है मगर जो धैर्य के साथ खेलेगा उसी का पलड़ा भारी रहेगा। आज टॉस न्यूजीलैण्ड ने जीता और भारत को बहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया था। और भारतीय ओपनरों ने इसका भरपूर फायदा उठाया और न्यूजीलैण्ड के गंदबाजों की जमकर खबर ली। हालांकि हार्दिक पांड्या ज्यादा देर टिक कर नहीं खेल पाए। मगर फिर भी भारत ने एक जीतने लायक टोटल स्कोर बोर्ड पर टांग दिया है। विराट कोहली ने भी आखिरी के ओवर में अच्छे हाथ दिखाए और स्कोर को पहुंचाया। उनकी भी जर्बदस्त फार्म यहां जारी रही। वह पिछली एकदिवसीय सिरिज में 2 शतक भी लगा चुके हैं और हाल ही में सबसे तेज 9000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। धवन 80 रन बनाकर आऊट हुए जबकि रोहित भी 80 रन बनाकर आऊट हुए।

LEAVE A REPLY