लखीमपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी चुनाव प्रचार में लखीमपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए किसानों का कर्जा माफी की बात कही है। मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में समाजावादी का सूपड़ा साफ हो गया तो अब गठबंधन की जुगत में लग गए। समाजवादी परिवार भी बिखर गया। अब सपा कांग्रेस की शरण में बैठ गई। पीएम मोदी ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यूपी का सबसे बड़ा जिला लखीमपुर खीरी है। इसे चीनी का कटोरा कहा जाता रहा है, लेकिन किसानों को बकाया नहीं दिया सपा सरकार ने। अगर भाजपा सरकार बनी तो पहली बैठक में किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा। प्रथम चरण में करारा मतदान हुआ है। इस मतदान में कांग्रेस-सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। पीएम मोदी ने अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट मेट्रो प्रोजेक्ट की बात करते हुए कहा कि लोगों को मूर्ख बनाया गया है। आज भी मेट्रो ट्रेन नहीं है। सिर्फ फीता काटा गया है।

LEAVE A REPLY