Rajasthan University

जयपुर, 08 अगस्त। प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 27 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव 2019-20 आयोजित होंगे। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि इस बार मतगणना चुनाव के दूसरे दिन 28 अगस्त को की जायेगी। प्रदेश में शंतिपूर्वक एवं निष्पक्ष मतदान के मद्देनजर ऎसा किया गया है।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव लिंगदोह सीमित की सिफारिशों के अनुरूप कराये जायेंगे। चुनाव प्रक्रिया के दौरान इस बात पर नजर रखी जायेगी कि चुनावों में लिंगदोह समिति की सिफारिशों की पूर्णतः पालना सुनिश्चित की जाये। चुनाव प्रकिया के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय प्रशासन एव पुलिस प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था रहेगी ।

छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम

– छात्रसंघ चुनाव 2019-20 के लिए मतदाता सूचियों का प्रकाशन सोमवार, 19 अगस्त को होगा तथा मतदाता सूचियों पर आपत्तियां 20 अगस्त को प्राप्त की जायेंगी। इसी दिन अपराह 2 बजे से सायं 5 बजे तक मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन होगा।
उम्मीदवारों हेतु नामांकन पत्र गुरूवार, 22 अगस्त को प्रात 10 बजे से अपराह 3 बजे तक दाखिल किये जा सकेंगे एवं नांमाकन पत्राें की जांच व आपत्तियां अपराह् 3 बजे से सायं 5 बजे तक प्राप्त की जायेंगी।

वैध नामांकनों की सूची 23 अगस्त को प्रातः 10 बजे प्रकाशित की जायेगी। पूर्वाह् 11 बजे से अपराह् 2 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिया जा सकेगा। अपराह् 2 बजे से सायं 5 बजे तक उम्मीदवारों की अन्तिम नांमाकन सूची का प्रकाशन होगा।
छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान मंगलवार, 27 अगस्त को पर््रात 8 बजे से अपराह् 1 बजे तक होगा तथा 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे से मतगणना एवं चुनाव परिणामों की घोषणा की जायेगी । विजयी उम्मीदवारों को शपथ भी इसी दिन दिलायी जाएगी।

LEAVE A REPLY