कन्नौज। मामले सामने आते है जहां दहेज के लिए मारपीट, तलाक, हत्या जैसे जघन्य अपराध किए जाते है, लेकिन उत्तर प्रदेश के कन्नौज में कुछ और ही देखने को मिला है। जहां दहेज के लिए भूख इतनी बड़ गई कि पति अपनी ही बीवी की अस्मत का सौदागर बन गया। बावजूद इसके पुलिस के आला अधिकारी मामले में लापरवाह रवैया बरत रहे है। दरअसल यह शर्मनाक मामला कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर का है।  जहां पप्पू नाम के एक शख्स की शादी इस शर्त पर करवाई गई कि उसे शादी के बाद दहेज में 20 हजार रुपए मिलेंगे, जिसे वो शादी करवाने वाले राकेश नाम के एक दलाल को देगा। इस शर्त पर पप्पू की मिजार्पुर की रहने वाली कविता (काल्पनिक नाम) के साथ शादी हो जाती है। लेकिन जब पप्पू पैसे नहीं दे पाया तो राकेश अपने साथी विश्राम के साथ कविता को कहीं ले गया, सुनीता के परिजनों का आरोप है कि राकेश ने विश्राम के हाथों कविता को 25 हजार रुपए में बेच दिया है। साथ ही कहा इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि स्थानीय पुलिस इस मामले में विवेचना कर कार्रवाई करने की बात कह रही है। वहीं पुलिस के आला अधिकारी मामले को दबाने की कोशिश में लगे हैं। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि महिला मिल गई है और इस संबंध में मामला भी दर्ज है, लेकिन विवेचना करने की बात को वो बिल्कुल ही नाकार गए। अधिकारी ने कहा कि ऐसे मामलों में कोई विवेचना ही नहीं होती और ना ही किसी की गिरफ्तारी।

LEAVE A REPLY