चौमूं. जयपुर-सीकर नेशनल हाईवे पर चारे से भरे ट्रक ने फॉर्च्यूनर को टक्कर मार दी। हादसे में फॉर्च्यूनर में बैठे 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक सीकर के खंडेला के रहने वाले थे और जयपुर से सीकर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान रॉन्ग साइड से आए चारे से भरे ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। उधर हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि सीकर के खंडेला निवासी महेंद्र कुमार और शुभकरण मंगलवार सुबह फॉर्च्यूनर गाड़ी से जयपुर से सीकर की तरफ जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर अल सुबह वीर हनुमान पुलिया के पास रॉन्ग साइड से आए चारे से भरे ट्रक ने उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी को टक्कर मार दी। आमने-सामने की भिड़ंत में फॉर्च्यूनर के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और महेंद्र और शुभकरण की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से साइड में खड़ा करवाकर जाम खुलवाया।

LEAVE A REPLY