corona virus

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य की जनता को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। चिकित्सा विभाग कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूर्ण सजग और चौकन्ना है। डॉ. शर्मा ने कहा कि विभाग के आला अधिकारी और चिकित्सक सभी व्यवस्थाओं की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रहे हैं। भारत सरकार के अधिकारियों के साथ समय-समय पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग और फोन के जरिए समन्वय रखा जा रहा है। बाहर से आने वाले लोगों के लिए एयरपोर्ट पर प्रतिदिन स्कि्रनिंग कर मेडिकल चेकअप करवाया जा रहा है।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि 1 मार्च तक सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 161 फ्लाइट्स और 23 हजार से ज्यादा यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 102 सैंपल लिए गए जिनमें सभी नेगेटिव पाए गए।

LEAVE A REPLY