मुंबई. बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ अपने बॉलीवुड सफर पर एक किताब लिखने पर विचार कर रही हैं, जिसमें वह अपने इस सफर के तमाम उत्तार- चढ़ावों का उल्लेख करेंगी। वर्ष2003 में फिल्म‘ बूम’ से अपने करियर का आगाज करने वाली कैटरीना को शुरुआत में अपनी अदाकारी के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। बॉलीवुड में खुद को संभालने के सवाल पर कैटरीना ने कहा कि मैंने इसके लिए खुद को तैयार किया । मैं इस पर शायद कभी किताब लिखूं इसलिए अभी इसका जवाब नहीं दूंगी। मैं यकीनन इस पर एक किताब लिख सकती हूं। ‘‘ टाइगर जिंदा है’’ जैसी हिट फिल्म देने वाली अदाकारा ने अपने15 साल के करियर में कई मुश्किलों का सामना भी किया। कैटरीना कैफ का कहना है कि यह तमाम अड़चने उनके करियर को निखारने में मददगार साबित हुईं।

LEAVE A REPLY