Akhilesh feared by the byelection of Phulpur-Gorakhpur Lok Sabha seats: BJP

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी का बूथ महासम्पर्क अभियान आज शुक्रवार से शुरु हुआ। जयपुर में इसका शुभारंभ हुआ। जयपुर के आराध्य देव गोविन्द देवजी मन्दिर में सुबह नौ बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने गोविन्द देवजी महाराज की पूजा-अर्चना करके कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही विधानसभा चुनाव में पार्टी की विजयी होने का आशीर्वाद मांगा। बूथ महासम्पर्क अभियान के तहत सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथवार घर-घर गए और लोगों से मिलकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही भाजपा की रीति-नीति से अवगत कराते हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को वोट देने और भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। पूरे प्रदेश में बूथ सम्पर्क अभियान शुरु किया गया है। झालावाड़ में सीएम वसुंधरा राजे ने इसकी शुरुआत की है। मंत्री व विधायक गुलाबचन्द कटारिया ने उदयपुर, राजेन्द्र राठौड़/वी. सतीश ने चूरू, कालीचरण सराफ ने जयपुर, प्रभुलाल सैनी ने बारां में तो अन्य मंत्रियों व प्रभारी नेताओं ने अपने-अपने जिलों में महासंपर्क अभियान का आगाज किया। यह अभियान चार नवम्बर तक चलेगा। फिर 5 से 8 नवम्बर तक ”परिवार मिलन कार्यक्रम, 8 से 11 नवम्बर तक ”प्रबुद्ध नागरिक स्नेह मिलन, 10 से 11 नवम्बर तक मेरा ”परिवार-भाजपा परिवार कार्यक्रम, 21 से 22 नवम्बर तक ”युवा टाउन हॉल और 30 नवम्बर को ”कमल दिया अभियान कार्यक्रम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY