pankaj sharma kaku-ashok parnami bjp
pankaj sharma kaku-ashok parnami bjp

– पार्क में अवैध निर्माण व अतिक्रमण की सलाह देने के मामले में कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा काकू ने जवाहर नगर थाने में रिपोर्ट दी।
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के सार्वजनिक पार्क में अवैध निर्माण और अतिक्रमण करने के मामले में दिए बयान को लेकर जयपुर के जवाहर नगर थाने में कांग्रेस ने परिवाद दिया है। कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा काकू ने जवाहर नगर थाने में अशोक परनामी के खिलाफ परिवाद दिया है। परिवाद में बताया है कि १८ नवम्बर को अशोक परनामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान लोगों से राजस्थान हाईकोर्ट के अवैध निर्माण पर रोक संबंधी आदेश की परवाह नहीं करने की कहते हुए लोगों से अवैध निर्माण व अतिक्रमण की सलाह दी। पार्क में वाहनों की पार्किंग करने की नसीहत दी, साथ ही यह भी कहा कि हाईकोर्ट ने सरकार और प्रशासन को अवैध निर्माण पर रोक लगाने के आदेश रखे हैं। बाहर पार्किंग पर रोक लगाई है, लेकिन हम आंखें बंद कर लेंगे। आप खूब अवैध निर्माण करें। पार्क में वाहन लगाए।

हम कुछ नहीं होने देंगे। परिवाद में बताया कि परनामी का यह बयान गैर कानूनी और हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना है। भारतीय दंड संहिता के तहत गंभीर अपराध है। इसलिए परनामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। पंकज शर्मा ने राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर अशोक परनामी के इस बयान के बारे में बताते हुए इस कंटेम ऑफ कोर्ट के तौर पर स्वीकार करने की गुहार की है। जवाहर नगर थाने में परिवाद देने के दौरान कांग्रेस नेता विजय हाँडा, दीपक स्वामी, सुनील शर्मा, छोटू रंधावा, राजकुमार संगतानी,नरेश नदेडिया, किशन मित्तल,आनन्द पारीक, जोनी मक्कड, रोशन शर्मा, अशोक शर्मा, फैयाज पठान, धर्मेन्द्र भाखर, राजन नागपाल, शेखर शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY