मुम्बई। प्यार, तकरार, साजिश हो या भावनाओं की उथल-पुथल की अभिव्यक्ति, हिंदी सिनेमा में फिल्म निर्माताओं ने रंगों के त्योहार होली को एक सटीक पृष्ठभूमि तैयार करने के लिए हमेशा से उपयोग किया है। पांच दशक से भी ज्यादा समय से हिंदी फिल्मों में होली के गीत काफ ी प्रचलित हैं। 1950 के युग की रंगीन फिल्मों में यह त्यौहार निर्माताओं के लिए पर्दे पर रंग छिड़कने का एक मौका देता था। फिल्म ‘मदर इंडियाÓ का ‘होली आई रे कन्हाईÓ और नवरंग की ‘अरे जा रे हट नटखटÓ दिमाग में एकदम आ जाता है। तब से यह सिनेमाई परंपरा अब तक छूटी नहीं है। इस प्रक्रिया में इस रंगीन त्योहार की पृष्ठभूमि पर्दे के किरदारों की भावनाओं को अभिव्यक्त करने और उत्प्रेरक के रूप में काम करती है। होली के इस रंगारंग जश्न के बीच में असल भावनाओं की अभिव्यक्ति को फिल्माया जाता रहा है। होली कब है या बुरा ना मानो होली है जैसे प्रचलित डायलॉग देने वाली फिल्म शोले में रामगढ़ पर खूंखार डकैतों के हमले से अनभिज्ञ गांव वालों की खुशी के रंग में भंग पडऩे के सीक्वंस को रमेश सिप्पी ने होली के गीत से फिल्माना उचित समझा। ‘होली के दिन दिल खिल जाते हैंÓ गीत के साथ फिल्म के नायक-नायिकाएं धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी झूमते-गाते और नाचते नजर आते हैं और पूरा गांव आने वाले उस खतरे को भूल जाता है। इस फिल्म के बाद धर्मेन्द्र और हेमा सात सालों बाद ‘राजपूतÓ के ‘भागी रे भागी रे भागी ब्रज बाला, कन्हैया ने पकड़ा रंग डाला..Ó में फि र साथ नजर आए, जिसमें उनका साथ विनोद खन्ना और रंजीता ने दिया। निर्देशक विजय आनंद ने इसके माध्यम से एक उपद्रवियों के बीच एक खुशमिजाज माहौल बनाया। इससे पहले विजय आनंद ने गाइड में क्लासिक गीत ‘पिया तो से नैना लागे रेÓ के पहले स्ट्रेंजा में ‘आई होली आई..Ó से यादगार होली सीक्वंस पेश किया था। एक भव्य सेट और पिचकारियों की मदद से उन्होंने हीरोइन वहीदा रहमान को पेश किया। प्यार को पाने की खुशी और उमंग को इन रंगों के साथ परोसने का जतन उन्होंने किया।
-सस्पेंस डालने की कोशिश
यश चोपड़ा ने अपनी फिल्मों में बार-बार होली मोटिफ का उपयोग किया है। 1984 में ‘मशालÓ के लोकप्रिय होली सीक्वंस ‘होली आई होली आई देखो होली आई रे…Ó में अनिल कपूर और रति अग्निहोत्री के प्रेम के रंग को निखारा और साथ ही दिलीप कुमार और वहीदा रहमान के बीच मौन संवाद पेश किया। ‘डरÓ में यश चोपड़ा ने ‘अंग से अंग लगाना सजन मोहे ऐसे रंग लगानाÓ के जरिए सस्पेंस डालने की कोशिश की। जूही चावला के साथ जुनूनी प्रेमी बने शाहरुख ख़ान इन रंगों के बीच ही चोरी चुपके एक करीबी पल पाने में सफ ल हो जाते हैं। यश चोपड़ा ने ‘मोहब्बतेंÓ में भी ‘सोहनी सोहनी अंखियों वालीÓ से कपल्स के बीच होली सीक्वंस फ़िल्माया।
-इरादों का खुलासा
आखिर क्यों फिल्म में स्मिता पाटिल को अपने पति के इरादे का पता भी होली के साथ ही चलता है। उनके पति के किरदार में राकेश रोशन उनकी बहन टीना मुनीम के साथ ‘सात रंग में खेल रही है दिलवालों की होली रेÓ गाते हुए खेलते है। स्मिता के पास इस निकटता को स्वीकारने के सिवा और कोई चारा नहीं था।
होली की ख़ुशी को जीवन में उदासी के विपरीत नियोजित किया गया है तो होली के रंग को भावनाओं को बदलने में भी इस्तेमाल किया गया है। हीरो चतुराई से विधवा नायिका को खुले आम स्वीकार करने का मौका नहीं छोड़ता। ‘कटी पतंगÓ में राजेश खन्ना उत्साह से ‘आज ना छोड़ेंगे बस हमजोली खेलेंगे हम होली..Ó आशा पारेख के लिए गाते हैं और वह रोते दिल से इस तरह जवाब देती है ‘अपनी अपनी किस्मत देखो, कोई हंसे कोई रोए।Ó धनवानÓ में राजेश खन्ना ‘मारो भर भर भर पिचकारीÓ गाते हुए रीना रॉय को एक और मौका देने की गुजारिश करते हैं। फू ल और पत्थर में ‘लाई है हजारों रंग होलीÓ के साथ हीरो धर्मेन्द्र का विधवा मीना कुमारी को लेकर लगाव मिश्रित भावनाओं को दिखाता है जिसमें समाज की प्रतिक्रिया का डर शामिल है।
-मिलन और जुदाई की पीड़ा
हिंदी फिल्मी होली सीक्वंस में कई मूड नजऱ आते हैं। ‘जख्मीÓ में बदला लेने वाले सुनील दत्त ‘दिल में होली जल रही हैÓ गाते हुए खलनायकों की तलाश में हैं। कामचोर का ‘मल दे गुलाल मोहे..Ó होली सीक्वंस एक खुशमिजाज जोड़े के विपरीत राकेश रोशन से बिछड़ कर जयाप्रदा के दुख को चित्रित करता है। यह गाना मिलन और जुदाई दोनों को बताने के लिए है। सौतन में ‘मेरी पहले ही तंग थी चोलीÓ राजेश खन्ना और टीना के बीच प्रेम को मजाकिया अंदाज़ में दिखाता है। राजिंदर सिंह बेदी के तीखेपन से लिखे फ ागुन में वहीदा ‘पिया संग खेलूं होली फ ागुन आयो रेÓ गाते हुए एकदम रूक जाती है और पति धर्मेन्द्र एक कटु टिप्पणी के साथ उनकी महंगी साड़ी भिगो देता है। धर्मेन्द्र गहराई से लंबी और दर्दनाक जुदाई से व्यथित है। साजिश की धुरी के रूप में या फि र एक मूड तैयार करने का आधार होली के गीत हमारे सिनेमा में बारहमासी है।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY