जयपुर. आज राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव, विधायक दिव्या मदेरणा और रोहित बोहरा महाराष्ट्र के शेगांव से निकली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में साथ चले। ये नेता पिछले दो दिन से लगातार राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में समय दे रहे हैं। कल यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने दिव्या मदेरणा को गले लगा लिया था। राहुल और दिव्या दोनों काफी देर साथ-साथ बातचीत करते हुए चलते रहे। विधानसभाध्यक्ष डॉ जोशी और उनके करीबी 3 मंत्री, 2 विधायकों की राहुल गांधी से मुलाकात के सियासी मायने हैं। राजस्थान में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे अब तक पेंडिंग हैं। माना जा रहा है राहुल गांधी से डॉ सीपी जोशी और मंत्री-विधायकों ने राजस्थान के सियासी हालातों पर चर्चा की है। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के साथ 3 मंत्री और 2 विधायकों की राहुल गांधी से यह मुलाकात इसलिए अहम है, क्योंकि ऐसी चर्चा हैं कि डॉ सीपी जोशी और मंत्री-विधायकों ने राजस्थान के सियासी हालातों पर राहुल गांधी से चर्चा कर उन्हें फीडबैक दिया है। डॉ सीपी जोशी के पास आज भी राजस्थान में गहलोत खेमे के विधायकों के इस्तीफे पेंडिंग रखे हुए हैं। जिन पर अभी तक डॉ सीपी जोशी ने विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर फैसला नहीं लिया है। जो मंत्री-विधायक साथ में राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुंचे हैं, वो डॉ सीपी जोशी के करीबी हैं। विधायक दिव्या मदेरणा जहां लगातार बगावती तेवर दिखाकर अपने बयानों से गहलोत सरकार के लिए मुश्किलें पैदा कर रही हैं। दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर हाल ही में कहा था कि खड़गेजी को अजय माकन का इस्तीफा स्वीकार नहीं करना चाहिए, क्योंकि बागी गुट ऐसा ही चाहता है। वे ऐसा प्रभारी महासचिव चाहते हैं जो उनकी ब्लैकमेलिंग के आगे समर्पण कर दे और जो गांधी परिवार का नजदीकी और केवल कांग्रेस के हित में काम करने वाला नहीं हो। मंत्री राजेंद्र यादव भी नाराज चल रहे हैं। यादव ने हफ्ते भर पहले कोटपूतली को जिला नहीं बनाए जाने पर 1 जनवरी को मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात तक कह दी थी। सियासी खींचतान और विधायकों के इस्तीफे का प्रकरण होने के बाद डॉ सीपी जोशी के साथ रामबाग पोलो ग्राउंड पर मंत्री उदयलाल आंजना,लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव, विधायक रोहित बोहरा पोलो मैच देखने पहुंचे थे। मंत्री अशोक चांदना मैच खेल रहे थे, उन्हें चीयर अप करने ये सभी पहुंचे थे। अशोक चांदना भी डॉ सीपी जोशी के करीबी मंत्री माने जाते हैं। तब भी इसकी बड़ी चर्चा हुई थी।

LEAVE A REPLY