मुम्बई। सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपनी वसीयत का ऐलान कर दिया है। अमिताभ बच्चन ने अपनी वसीयत का ऐलान करके देश और समाज को अच्छा संदेश भी दिया है। अमिताभ बच्चन ने वसीयत में अपनी सम्पत्ति बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन को बराबर बांटी है। सादगी और संयम के लिए जाने वाले अमिताभ ने भी वसीयत का ऐलान निहायत सादगीपूर्ण तरीके से किया है, वो भी सोशल मीडिया के मार्फत। 75 साल के होने जा रहे अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें समाज को एक अच्छा संदेश दिया है कि वह जो भी कुछ छोड़ कर जाएंगे, यानि अपनी संपत्ति से संबंधित वह उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन में बराबर बराबर बांट दी जाए। अमिताभ ने संदेश दिया कि वे जेंडल इक्कालिटी (लिंग समानता) के पक्षधर रहे हैं। वे बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं करते हैं। सोशल मीडिया पर अमिताभ के इस ट्वीट को खासा पसंद किया जा रहा है। प्रशंसा की जा रही है।

LEAVE A REPLY