नयी दिल्ली : पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि पिछले हफ्ते मेंगलुरू में हुई हिंदू कार्यकर्ता की हत्या में भाजपा का एक स्थानीय पार्षद शामिल है। उन्होंने पूछा कि सरकार सचाई को बाहर क्यों नहीं आने दे रही। दीपक राव की हत्या के लिए भाजपा ने जिहादी बलों को जिम्मेदार ठहराया था। राव की तीन जनवरी को चार लोगों ने हत्या कर दी थी। भाजपा ने कुमारस्वामी के आरोप को ‘‘गैर जिम्मेदाराना’’ और जांच को भ्रमित करने का प्रयास बताया।

कुमारस्वामी राज्य में जेडीएस के प्रमुख भी हैं। उन्होंने कहा कि जब चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है तब भी क्या सरकार यह पता नहीं लगा पाई है कि उन्हें ‘सुपारी’ किसने दी थी। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ जहां तक मुझे जानकारी है, दीपक राव की हत्या में भाजपा का एक पार्षद शामिल है। ’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हत्या के पीछे कौन है इस बारे में सच को सामने क्यों नहीं लाया जा रहा है। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष बीएस येद्दियुरप्पा ने कहा कि कुमारस्वामी का बयान सचाई से कोसों दूर हैं। उन्होंने कुमारस्वामी को ‘‘गैर जिम्मेदाराना’’ बयान देने में माहिर बताया। उन्होंने कहा,‘‘ मैं उनके बयान की निंदा करता हूं। ’’

LEAVE A REPLY