कोटा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कोटा में पीस मिशन ऑफ़ इंडिया राजस्थान के महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में पैगामे अम्न कांफ्रेंस में मीडिया से मुखातिफ होते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल के तीन साल पुरे हो चुके है और इस मौके पे जो आँकड़े सरकार ने प्रस्तुत किये है और जो वादे किए है, सभी झूठ है। सच ये है कि राजस्थान आज भ्रष्टाचार का प्रदेश बन चूका है। समय समय पर एक मज़बूत विपक्ष की तरह कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के घोटालों एवं झूठे वादों का पर्दाफाश करती आयी है एवं आगे भी करती रहेगी। देश में अम्नो शांति का पैग़ाम आम कर साम्प्रदायिक सोहार्द को मज़बूत बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सचिन पायलट ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सचिन पायलट ने  कहा कि अलग अलग मंत्रालयों में करोड़ो के घोटालों के बाद भी हाल ही में जो मंत्रालय में फिर बदल किया गया है, वो महज़ जनता को गुमराह किया जा रहा है। मुख्यमंत्री को कठोर निर्णय लेना चाहिए था। आज राजस्थान में विकास एकदम ठप हो चूका है, लॉ एंड आर्डर बिलकुल चरमरा गया है। महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद महिलाओं पर अत्याचार एवं बलात्कार के मामले लगातार बढ़ रहे है।
हाल ही में प्रदेश नोटबंदी से हो रही तमाम परेशानियों से जूझ रहा है। लेकिन ना तो सरकार ने जनता को सहूलियत पहुँचाने के कोई कदम उठाये और ना ही मख्यमंत्री ने जनता की सुध लेने को मुनासिफ समझा। भाजपा के राज में प्रदेश में सत्ता का एकीकरण हुआ है एवं निजीकरण को बढ़ावा दिया गया है। पायलट ने भाजपा सरकार के तीन साल के जश्न की निंदा करते हुए कहा कि सरकारी खर्चो पर अपनी नाकामियो के बावजूद जश्न मनाना बेहद निंदनीय है। पिछले तीन सालों में प्रदेश ने सिर्फ किसानों की आत्महत्या, महंगाई, दलितों, गरीबो एवं महिलाओ पर अत्याचार देखा है और सरकार ने जनता के दुःख दर्द को लगातार नज़रअंदाज़ किया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार दस दिन तक प्रदेश के तमाम जिलो में सरकार के खिलाफ मोर्चे निकालेगी, पदयात्रा करेंगे एवं जनता के बीच जा कर इस झूठे वादों की सरकार का पर्दाफाश कर उसे आइना दिखाने का काम करेगी। पायलट ने कहा कि हम सरकार को अगले दो साल तक चैन से नहीं बैठने देंगे, हम लगातार दबाव बनाते आये है एवं आगे भी बनाते रहेंगे, ताकि सरकार तकलीफ झेल रही जनता को राहत पहुँचाने का काम करे। पायलट ने खुलासा किया कि आगामी दस दिन में ऐआईसीसी के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी भी राजस्थान का दौरा करेंगे। कैशलेस इकॉनमी पर पायलट का मानना है कि नोटबंदी एक मुहीम थी, जो भ्रष्टाचार एवं आतंकवाद के खिलाफ शुरू की गयी थी। लेकिन बिना तैयारी के इस फैसले ने करोड़ो लोगो को एटीएम एवं बैंको की कतारों में खड़ा कर दिया। महीने भर बाद भी आज हालातो में कोई सुधार नहीं हो पाया है और अब 30 तारीख के बाद जो जनता पर मुसीबतो का कहर टूटेगा उसका अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता।

LEAVE A REPLY