BJP will do Jnanadev Ahuja out, Ahuja said, give a good answer
जयपुर। भाजपा राजस्थान इकाई ने विधायक ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी से बाहर करने का फैसला कर लिया है। आॅडियो वायरल से चर्चा में आए आहूजा के निलंबन का फैसला भाजपा अनुशासन समिति ने कर लिया है। समिति अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, रामनारायण डूडी और मदनलाल सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आहूजा को निलंबित करने का प्रस्ताव राष्ट्रीय अनुशासन समिति को भेजा जाएगा। उधर, आहूजा के तेवर ज्यादा तेज हो गए हैं। निलंबन के फैसले पर आहूजा ने कहा कि इसका माकूल जवाब दूंगा।
समय पर हर सवाल का जवाब दिया जाएगा। मैं किसी डरने वाला नहीं हूं। आहूजा के तेवरों से लग रहा है कि अभी वे शांत बैठने वाले नहीं है। वे आर-पार की लड़ाई के मूड में है। आहूजा को पार्टी से इसलिए बेदखल किया जा रहा है कि उन्होंने राज्य की अजमेर, अलवर और मांडलगढ़ सीट पर भाजपा की हार की वजह सरकार और पार्टी नेतृत्व को ठहराया था। इस संबंध में एक आॅडियो वायरल हुआ, जिसमें हार के लिए वसुंधरा सरकार और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को ठहरा रहे हैं आहूजा। आॅडियो में यह भी कह रहे हैं कि तीनों सीटों पर हार के लिए उन्होंने चुनाव से पहले राष्ट्रीय नेतृत्व को पत्र लिख दिया था। अगर सरकार और पार्टी का नेतृत्व नहीं बदला तो विधानसभा चुनाव भी हारेंगे।

LEAVE A REPLY