bajrang dal, History, valor, youth

jaipur.बजरंग दल द्वारा हिंदू युवा शौर्य सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी का उद्बोधन रहा। जयपुर प्रान्त सयोंजक अशोक सिह ने बताया, जयपुर महानगर के विद्याधर नगर क्षेत्र में विश्वकर्मा ऐशोसियन भवन में बजरंग दल का हिंदू युवा सम्मेलन संपन्न हुआ। सोहन सिंह सोलंकी ने बताया कि हिंदू युवाओं के शौर्य का प्रकटीकरण जब-जब हुआ है इतिहास बदला है.

राम जन्मभूमि आंदोलन मैं हिंदू युवाओं की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही.आज के हिंदू युवाओं का सौभाग्य है, 400 साल के इतिहास संघर्ष का समापन हुआ. अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण के हम सब साक्षी बनेंगे. आज संपूर्ण भारत में नागरिक संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं. इस देश के संविधान का विरोध कर रहे हैं. देश की संपत्ति उनकी भी है जिसे वे तोड़ रहे हैं।

समाज को बांटने का जो काम कांग्रेस और अन्य दल कर रहे हैं. देश के टुकड़े करने की बात करने वाली गैंग कुछ बुद्धिजीवी जो समाज में आग लगाने की बात करते हैं. ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए बजरंग दल का नौजवान आवश्यकता पडी तो जवाब देगा बजरंग दल. भारत मां की सेवा के लिए बजरंग दल का हर नौजवान सदैव खड़ा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे पूर्व जस्टिस राघवेंद्र सिंह राठौड़ नए युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला. विशिष्ट अतिथि रहे सागरमल डायल ने युवाओं को नशे से मुक्त होने की बात कही और नशा मुक्त भारत बनाने की बात कही. कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद राजस्थान क्षेत्र के मंत्री सुरेश उपाध्याय प्रांत संगठन मंत्री राजाराम , अशोक सिंह राजावत प्रांत संयोजक ,राहुल जयसवाल सह सयोंजक., महानगर मंत्री रतन कानूनगो और जिला संयोजक विक्रम सिंह शाहपुरा उपस्थित रहे. सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहे ऐसे पांच संस्थाओं के नौजवानों को भी सम्मान किया.

LEAVE A REPLY