नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नजरें अब गुजरात विधानसभा चुनावों पर गढ़ गई है। तभी तो पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव पूरे होने के साथ पार्टी की कोर टीम ने अब गुजरात में डेरा डाल दिया है। इस महत्वपूर्ण मिशन के लिए आम प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कोर टीम के चार बड़े नेताओं को गुजरात रवाना कर दिया। इनमें केजरीवाल के बेहद करीबी व बड़े नेता संजय सिंह, गोवा विधानसभा चुनाव में प्रमुख रणनीतिकार रहे आशुषोत, दिल्ली डायलॉग कमीशन प्रमुख व खोजी पत्रकार आशीष खेतान और दुर्गेश पाठक शामिल है। जो अब गुजरात चुनाव में अपनी प्रभावी भूमिका निभाएगी। केजरीवाल ने इन चारों नेताओं को अलग-अलग जोनों में बांट दिया है। यह चारों अपने-अपने जोनों में पार्टी संगठन को खड़ा करने व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। जो आगामी विधानसभा चुनावों में गुजरात के लोगों के बीच एक बेहतर विकल्प के तौर पर सामने आ सके। फिलहाल ये सभी नेता 26 मार्च को गांधीनगर में अरविंद केजरीवाल की होने वाली जनसभा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। फिर भी जो जानकारियां सामने आई उसके अनुसार पंजाब में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद इन्हें पूरी तरह गुजरात पर ही फोकस करने के लिए कह दिया है। जो गुजरात में चुनाव खत्म होने के बाद ही वापस दिल्ली लौटेंगे। इसी तरह दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, कुमार विश्वास सहित अन्य प्रमुख नेताओं को भी जिम्मेदारी देने पर गहन मंथन चल रहा है। यह माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की पूरी कार्य योजना पंजाब के नतीजों पर ही निर्भर है। यहां के नतीजे अगर आप के पक्ष में आते हैं तो पार्टी में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढऩे के साथ ही गुजरात चुनाव पर ध्यान लगाया जाएगा।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY