नई दिल्ली। आम आदमी में विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास का विवाद शांत भी नहीं हुआ था कि शनिवार को आप सरकार में जल और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा की छुट्टी कर दी गई। माना जा रहा है कि कपिल मिश्रा पर यह गाज कुमार विश्वास के करीबी होने के कारण गिरी। कपिल मिश्रा की जगह अब नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत को इस महकमे की जिम्मेदारी दी जाएगी। वहीं सोमापुरी से विधायक राजेन्द्र पाल गौतम को दिल्ली सरकार में मंत्री पद दिया जाएगा। कपिल मिश्रा से पद छिनने के पीछे सरकार यह कारण बता रही है कि दिल्ली में पेयजल का जबरदस्त संकट आ खड़ा हुआ है। जिसे संभाल पाने में अब तक कपिल मिश्रा सफल नहीं हो पाए। इसी कारण एमसीडी चुनाव में पार्टी को नुकसान झेलना पड़ा। इधर कपिल मिश्रा ने मंत्री पद से हटाए जाने के बाद टवीट किया और कहा कि मैं इकलौता मंत्री हूं जिस पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। न मेरे खिलाफ सीबीआई जांच हुई न किसी बेटी या रिश्तेदार को पद दिया। मैंने पूर्व सीएम शीला दीक्षित का भ्रष्टाचार खोला। अगला टवीट करते हुए कहा कि वर्ष 2004 से इस पार्टी से जुड़ा हूं, यह मेरी पार्टी है, कहीं नहीं जाऊंगा, यहीं रहकर सफाई करुंगा, झाडू चलाऊंगा और कूड़ा हटाऊंगा। इससे पहले भी कपिल मिश्रा ने दो बार टवीट के जरिए कहा था कि बहुत बड़ा खुलासा करुंगा। यह भ्रष्टाचार के खिलाफ खुली जंग है, आज ही सीएम केजरीवाल को भ्रष्टाचार से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज दिए हैं। कल खुलासा होगा। उधर कपिल मिश्रा को जैसे ही मंत्री पद से हटाया तो कुमार विश्वास टवीटर पर आ गए और टवीट करते हुए कहा कि सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। मैं देश और कार्यकर्ताओं को इस बात का भरोसा दिलाता हूं कि परिणाम चाहे कुछ भी हो भ्रष्टाचार के खिलाफ अंदर और बाहर रहकर आवाज उठाते रहेंगे।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY