नई दिल्ली। उस्मानाबाद से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ के बिगड़ेल रवैए का शिकार गुरुवार को एयर इंडिया के कर्मचारी होना पड़ा। बात इतनी सी थी कि गायकवाड़ को मनचाही सीट नहीं मिल सकी। जिससे मामला तूल पकड़ा। यहां बात इतनी बढ़ी कि अपना आपा खो बैठे गायकवाड़ ने कर्मचयारी को सैंडल से 25 मर्तबा मारा। इस घटना को खुद गायकवाड़ ने मीडिया के समक्ष कबूलते हुए कहा कि उन्होंने मुझसे बदतमीजी की, मैं शिवसेना का सांसद हूं मोदी का नहीं। मैंने बिजनेस क्लॉस का टिकट खरीदा और मुझे इकोनॉमी क्लॉस की सीट दी। इस मामले में एयर इंडिया प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। टीम गठित कर मामले की पूरी जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत की तो किसी ने ध्यान ही नहीं दिया। जब पत्रकार ने उनसे कहा कि आप सांसद है इस तरह का बर्ताव शोभा नहीं देता वे तैश में आ गए और कहा कि तुम क्या चाहते हो? सांसद हूं तो क्या मैं चुपचाप गालियां सुनता? गौरतलब है कि सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार होकर पुणे से दिल्ली आ रहे थे। तभी सीट को लेकर उनका विवाद हो गया। इधर एयर इंडिया के कर्मचारी सुकुमार ने कहा कि सांसद ने उनके साथ बदतमीजी की और उनका चश्मा भी तोड़ दिया। बरहाल एयर इंडिया स्टॉफ से मारपीट के मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY