kaangres ne seebeeaee ke daayarektar aalok varma ko chhuttee par bhejane ke maamale mein supreem kort mein yaachika daakhil kar dee hai. raaphel deel maamale mein aalok varma ko chhuttee par bheje jaane kee atakalen hai

delhi.उच्‍चतम न्‍यायालय ने विशेष अनुमति याचिका (दिवानी) संख्‍या 30621/2011 में 17 मई, 2018 को निम्‍नलिखित आदेश पारित किया,‘यह निर्देश दिया जाता है कि विशेष अनुमति याचिका की विचाराधीन ‘आरक्षित से आरक्षित’ और अनारक्षित से अनारक्षित’ तथा मेधा के आधार पर प्रोन्‍नति के उद्देश्‍य के लिए भारत संघ के उठाए जाने वाले कदमों में आड़े नहीं आएगी’। विशेष अनुमति अपील (दिवानी) संख्‍या 28306/2017 से जुड़ी विशेष अनुमति याचिका (दिवानी) संख्‍या 31288/2017 से संबंधित मामले में 5 जून, 2018 को उच्‍चतम न्‍यायालय ने व्‍यवस्‍था दी:‘पक्षकारों के विद्वान अधिवक्‍ताओं की दलीलें सुनी गई। विद्वान एएसजी ने एसएलपी (सी) संख्‍या 30621/2011 में 17 मई, 2018 के आदेश का हवाला दिया है।

यह स्‍पष्‍ट किया जाता है कि भारत संघ को अगले आदेश के अनुपालन और मामले के विचाराधीन होने तक विधि के अनुसार प्रोन्‍नति करने से नहीं रोका गया है’’। 17 मई, 2018 तथा 5 जून, 2018 के उच्‍चतम न्‍यायालय के अंतरिम आदेशों/निर्देशों के आधार पर कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने 15 जून,2018 को जारी ऑफिस मेमोरेन्‍डम नं0 36012/11/2016-ईएसटीटी (आरइएस-I) (पार्ट-II) के माध्यम से भारत सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों से वर्तमान वरिष्‍ठता/चयन सूची पर उच्‍चतम न्‍यायालय के उपरोक्‍त आदेश के अनुसार प्रोन्‍नति करने का अनुरोध किया है। राज्‍य सरकारों को उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुसार आवश्‍यक कार्रवाई करने की सलाह दी गई है। यह जानकारी पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष राज्‍य मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने आज राज्‍य सभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में दी।

LEAVE A REPLY