श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पर मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाला कांग्रेस का नीति नियोजन समूह 10 नवंबर से राज्य के चार दिन के दौरे पर पहुंचेगा। पार्टी की तरफ से आज यह जानकारी दी गयी। जम्मू कश्मीर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जी ए मीर ने आज बताया, ‘‘नीति निर्धारण समूह अगले महीने जम्मू कश्मीर का दौरा करेगा। समूह 10 नवंबर को श्रीनगर पहुंचेगा।’’ उन्होंने कहा कि समूह ने पिछले महीने दो बार राज्य का दौरा किया था और जम्मू तथा श्रीनगर में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, कारोबारियों और पत्रकारों समेत करीब एक दर्जन समूहों के साथ वार्ता की थी। उस समय हालांकि लद्दाख दौरे को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका था। मीर ने कहा, ‘‘इस बार पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम के नेतृत्व में आ रहे समूह के सदस्य करगिल और लेह का दौरा करेंगे और राज्य में सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य का व्यापक जायजा लेने के लिये व्यापारिक संस्थाओं, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों समेत विभिन्न समूहों के साथ विचार विमर्श करेंगे।’’