Arun Jaitley
arun-jaitley

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2 से 7.5 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। लोकसभा में वित्त वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में पिछले तीन साल में भारत की औसत वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रही है।

भारत अब 2.5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बन चुका है। जेटली ने कहा कि हमें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.2-7.5 प्रतिशत रहेगी। उन्होंने कहा कि भारत पहले ही दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। अब यह पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय :सीएसओ: के अनुमान के अनुसार चालू वित्त वर्ष में भारत की सकल घरेलू उत्पाद :जीडीपी: की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहेगी।

LEAVE A REPLY