Honor Killing in Jaipur: Saas-Sasoor kills
Jaipur, Saas-Sasoor, kills, daughter, engineer, son-in-law, dead

जयपुर। ऑनर किलिंग से जुड़े एक मामले में अपने ही दामाद की गोली मारकर हत्या करने वाले जयपुर के इस चर्चित मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक अमित नैयर के साले मुकेश चौधरी को गिरफ्तार किया है। मुकेश चौधरी रेलवे में इंजीनियर है। मुकेश चौधरी, उसके पिता जीवनराम चौधरी, मां और एक अन्य ने बुधवार को बेटी ममता और दामाद अमित नैयर के घर जाकर वारदात को अंजाम दिया था। घरवालों ने ममता को पीहर ले जाने की बात कही तो अमित ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि अगर ममता जाना चाहती है तो ले जाएं। ममता ने जाने से मना कर दिया। इस पर उनके साथ एक युवक ने पिस्टल निकालकर सोफे पर बैठे अमित पर ताबडतोड गोलियां दाग दी। उसके चार गोलियां लगी। हमलावर परिजन ममता को भी जबरन ले जाने लगे लेकिन उसकी चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गए। इसके चलते वह उसे छोड़कर चले गए। पुलिस जीवनराम चौधरी, उसकी पत्नी व हत्यारे युवक की तलाश में दबिश दे रही है। वे अपने घर से फरार हैं। मुकेश चौधरी को भी एक नाकेबंदी में धरा है। गौरतलब है कि ममता और अमित ने लव मैरिज की थी। दोनों अलग-अलग जाति से होने के कारण ममता के परिजन इस शादी के खिलाफ थे। वे ममता को शादी तोडऩे और घर चले को कहते थे, लेकिन ममता ने मना कर दिया। इस संबंध में इनके बीच पहले भी हाथापाई हो चुकी है। बुधवार को सुबह ममता माता-पिता, भाई व एक अन्य युवक हत्या के इरादे से उनके घर आए और अमित को गोलियां मारकर फरार हो गए।

LEAVE A REPLY