propheshanal modaling mein raajasthaan bhee rachega itihaas-jayapur mein pahalee baar aayojit hoga pinkasitee kailendar photoshoot..

जयपुर । आमतौर पर कैलेंडर फोटोशूट को नग्नता और फूहड़ता का पर्याय ही समझा जाता है जहां मॉडल्स के जिस्म को नीलामी का रूप देकर सेक्सी, स्पोर्टी, क्वर्की और बोल्ड लुक के नाम से बेचा जाता है लेकिन इन सबसे उलट कैलेंडर फोटोशूट की दुनिया में इस बार राजस्थान एक नया आयाम लिखने जा रहा है ।

9 दिसम्बर को राजधानी जयपुर में मीडिया मल्टीनेट द्वारा पिंकसिटी कैलेंडर फोटोशूट 2019 का आयोजन किया जा रहा है जिसका विमोचन जयपुर सहित राजस्थान के तमाम फैशन इंडस्ट्री से जुड़े नामचीन पर्सनल्टीज के साथ 25 दिसम्बर को किया जायेगा ।

पिंकसिटी कैलेंडर फोटोशूट 2019 में मॉडल्स द्वारा राजस्थानी सभ्यता,संस्कृति औऱ हेरिटेज को परंपरा और विरासत की नजाकत के साथ 12 महीनो के अलग-अलग पेजेज पर लेटेस्ट ट्रेडिशनल ऑउटफिट्स, ज्वैलरी, मेकअप ट्रैंड के साथ शोकेस किया जायेगा यहां पेजेज को खास तौर पर राजस्थानी हेरिटेज के लुक में प्रदर्शित किया जायेगा पिंकसिटी कैलेंडर 2019 की लगभग बीस हजार प्रतिया बनवायी जायेंगी जिसका वितरण मीडिया मल्टीनेट द्वारा मुख्यमंत्री , राज्यपाल , मंत्रीगणो ,प्रशासनिक अधिकारियो , ब्यूरोकैट्स ,पत्रकारों सहित सभी गणमान्य नागरिको में किया जायेगा।

LEAVE A REPLY