In this photo provided by German government U.S. President Donald Trump, left, shakes hand with Russian President Vladimir Putin before the first working session of the G-20 summit in Hamburg, northern Germany. (Steffen Kugler/Presse- und Informationsamt der Bundesregierung via AP)

हैम्बर्ग। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि उन्हें विश्वास है कि अमेरिका और रूस के बीच संबंधों में सुधार होगा। पुतिन ने यह भी कहा कि रूस ने नवंबर 2016 में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कभी हस्तक्षेप नहीं किया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक,ऐसा लगता है कि यदि हम अपने संबंधों को मजबूत बनाएंगे तो हम हर तरह के वार्तालाप को पुनस्र्थापित कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ट्रंप जो टीवी पर देखते हैं, वह उसकी तुलना में असल जीवन से काफी अलग है। वह उनकी बातों को बखूबी समझते हैं, तेजी से चीजों का विश्लेषण करते हैं और चर्चा के दौरान सामने आए प्रश्नों का बखूबी उत्तर देते हैं।

पुतिन ने कहा, हमारा रुख स्पष्ट है। मैं इसे दोहराता हूं कि रूस ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप नहीं किया और ट्रंप उनके उत्तर से संतुष्ट हैं। एक रिपोर्टर के यह सवाल पूछने पर कि क्या रूस 24 सितंबर को जर्मनी में होने जा रहे आम चुनाव में हस्तक्षेप करने की कोशिश करेगा? इसके जवाब में पुतिन ने कहा कि जब रूस ने यह अमेरिका में नहीं किया तो वह यह जर्मनी में क्यों करेगा। पुतिन ने कहा कि रूस के जर्मनी के साथ अच्छे संबंध हैं। जर्मनी यूरोप में रूस का मुख्य व्यापारिक समझेदार है। उन्होंने कहा कि रूस को अन्य देशों के चुनावों में हस्तक्षेप करने की कोई जरूरत नहीं है।

LEAVE A REPLY