लखनऊ। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावों में किए गए अपने वायदों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। तभी तो सीएम के आदेश मिलने क साथ ही पुलिस ने एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन हर जिले में कर दिया है। इस स्क्वायड की कमान भी महिलाओं को सौंपी गई है। गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में कहा था यूपी में अब बहुत कुछ बंद होने वाला है। इसी क्रम में उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने के संकेत दे दिए थे। वहीं पार्टी का आरोप रहा कि प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर पिछली सरकारें पूरी तरह उदासीन बनी रही। जिससे मनचलों ने बालिकाओं का जीना हराम कर दिया। वहीं लड़कियां कॉलेजों तक जाने में खुद को असहज महसूस करने लगी थी। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के साथ ही पुलिस सतर्क हुई और मंगलवार से इस मामले में कार्रवाई करना प्रारंभ कर दिया। कई इलाकों में मनचलों को हिरासत में लिया गया तो कई से पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया गया। इस क्रम में इलाहाबाद के सुभाष चौराहे पर एंटी रोमियो स्क्वायड ने विशेष जांच की गई और बाइक सवार लड़कों के साथ लड़कियों पर भी कार्रवाई की। महिला थाना पुलिस के साथ हुई जांच में लड़कियों का भी चालान किया गया। वाहनों पर जो लड़कियां बिना ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट के नजर आई, उनका मौके पर ही चालान किया गया। इसी तरह पुलिस ने 123 संदिग्ध लड़कों को पकड़कर पूछताछ की। पुलिस ने सिविल लाइंस, कीडगंज, चौक, कोतवाली, शाहगंज और अतरसुइया में सख्त नाकाबंदी कर चैकिंग की। एसपी सिटी डॉ. विपिन टाडा ने बताया कि एक महिला समेत चार सिपाहियों की टीमें बनाई गई। इसी तरह शहर के सभी थानेदार एंटी रोमियो स्क्वायड के साथ गहन चैकिंग कर रहे हैं। एंटी रोमियों स्क्वायड की चैकिंग के साथ ही अब प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। राजधानी के सिविल लाइंस, सुभाष चौराहा से पुराने शहर तक एसपी सिटी, ट्रेनी आईपीएस व ट्रेनी सीओ के साथ संदिग्ध लड़कों की धरपकड़ की गई। पुलिस को देख लड़के भागते नजर आए। बिना कारण चौराहों पर मौजूद लड़कों से पूछताछ की गई। सुबह डीपी गल्र्स कॉलेज, जगत तारन, डीपीएस, मैरी लूकस, कैरियर कोचिंग सहित अनेक जगहों पर एंटी रोमियो स्क्वायड की तैनाती के चलते रोमियो नदारद ही रहे।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY