जयपुर. बुजुर्ग पिता की हत्या के मामले में शिवदासपुरा थाना पुलिस ने बुधवार शाम हत्यारे बेटे-बहू को अरेस्ट किया है। आरोपी पति-पत्नी ने प्रॉपर्टी और रुपयों के लालच में पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के दर्ज प्रकरण में 8 महीने बाद आरोपी बेटे-बहू को गिरफ्तार किया है। डीसीपी (साउथ) योगेश गोयल ने बताया कि मर्डर के मामले में आरोपी गजेन्द्र तिवाड़ी उर्फ गुन्नू (27) और उसकी पत्नी संध्या मधु ( 40 ) निवासी महल योजना जगतपुरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति-पत्नी गुरुग्राम हरियाणा में बादशाहपुर में किराए के फ्लैट में रहते है। 28 मार्च 2022 को परिवादिया मीना तिवाड़ी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसका छोटा बेटा गजेन्द्र उर्फ गन्नू तिवाड़ी एक संध्या मधु नाम की महिला के साथ रहता है। जो मेरे घर पर संध्या मधु के साथ आया था। उस समय मैं पीहर गई हुई थी। 24 मार्च को जब घर वापस आई तो मकान का ताला टूटा हुआ था। मकान को देखा तो मेरे सोने के गहने, प्लॉट के डॉक्यूमेंट, बैंक डॉक्यूमेंट व कार नहीं मिली। ये लोग मेरे पति महेन्द्र तिवाड़ी को डरा धमकाकर अपने साथ प्लॉट, मकान का बिल करवाने के लिए ले गए। जहां मेरे पति महेन्द्र की हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी एक तलाकशुदा महिला संध्या मधु के साथ शादी करके गुरुग्राम में रह रहा था। आरोपी पति-पत्नी दोनों गुरुग्राम में फ्लैट में रहते थे। कमाई सीमित होने व खर्चे अधिक होने के कारण इन्होंने अपने पिता पर रुपए देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। वो सरकारी अध्यापक थे। जब उन्होंने रुपए देने से मना कर दिया तो मारपीट की धमकियां देना शुरू कर दिया। संध्या मधु अपने ससुर महेन्द्र की सैलेरी के रुपए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती थी। इन दोनों पति-पत्नी से इनके परिवार के अन्य सदस्य नाराज थे। आरोपी व उसकी पत्नी ने महेन्द्र को महल योजना जगतपुरा अपने निवास स्थान से अपने साथ बहला-फुसलाकर कार में बैठा लिया। गुरुग्राम ले जाकर जबरन डॉक्यूमेंट पर साइन करने के लिए कहा। जब उसने मना किया तो गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में कार को बेच दिया। इनके कब्जे से महेन्द्र के डॉक्यूमेंट बरामद हुए है।

LEAVE A REPLY