जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की विराटनगर विधानसभा के 25 गांवों के लिए 14 करोड़ 33 लाख रूपये के पेयजल कार्य स्वीकृत हुए है। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के घर-घर नल से जल पहुंचाने के लक्ष्य पर तेजी से काम हो रहा है, लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। विराटनगर के 25 गांवों के लिए पेयजल कार्य स्वीकृत किए जाने पर कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है।

जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र विराटनगर के ग्राम सल्लाजी में 41.5 लाख, धोलीकोठी में 84.9 लाख, सूरजपुरा में 18.1 लाख, रामनगर में 45 लाख, कल्याणपुरा में 83.3 लाख, बहडोदा में 48.2 लाख, गुर्जरपुरा में 92.2 लाख, बामनवास में 131.3 लाख, डेहरा में 44.9 लाख, बादशाहपुर (तालवा) में 78 लाख, गोपीपुर में 29.6 लाख, बासड़ी गणेशपुरा में 65.7 लाख, गालावास में 45.9 लाख, बहरमपुर में 27.9 लाख, श्योलालपुरा में 41.9 लाख, चकगोदावरी में 14.8 लाख, केमरिया में 54.6 लाख, भीवाजी में 96.2 लाख, ज्ञानपुरा में 47.5 लाख, चक चमरौली में 13.6 लाख, दोल्यापुर में 50 लाख, तालु का बास में 126.3 लाख, गिरधपुरा में 58.7 लाख, सातवास में 43.2 लाख एवं श्यामनगर में 50.3 लाख रूपये के पेयजल कार्य होंगे।

LEAVE A REPLY