11 farmers' agitation ends after demands

जयपुर। आखिर सरकार ने देर से ही सही किसानों की सुध ली और उन्हें बातचीत के जरिए उनकी समस्या का हल निकालकर उन्हें सांत्वना दी की। सरकार उनकी हितैषी है और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए गंभीर है। इसी क्रम किसानसभा सरकार के बीच साढ़े 11 घंटे चली वार्ता के बाद बुधवार रात साढ़े 12 बजे 50 हजार रु. की कर्ज माफी सहित 11 मांगों पर सहमति बन गई। इसके साथ ही 13 दिन से चल रहा किसान आंदोलन चक्काजाम खत्म हो गया। कर्ज माफी के लिए सीएम एक-दो दिन में उच्च स्तरीय कमेटी बनाएंगी। वार्ता में 4 मंत्रियों के अलावा पूर्व विधायक अमराराम सहित 8 किसान नेता शामिल हुए। अमराराम ने कहा-कर्ज माफी से सरकार पर 20 हजार करोड़ रु. का भार आएगा।

LEAVE A REPLY